राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, 2756 पद है खाली : जानिए अप्लाई की तारीख और सैलरी

राजस्थान हाई कोर्ट : राजस्थान हाईकोर्ट में हाल ही में 2756 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके तहत राजस्थान राज्य न्यायिक अकैडमी, तालुका कानूनी सेवा समितियों, लोक अदालत सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के साथ जूनियर न्यायिक सहायक और जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड 2 के पदों पर भर्तियां की जाएगी.

अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट 22 सितंबर तक राजस्थान हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

कितने है पद ?

  • राजस्थान उच्च न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक–320
  • क्लर्क ग्रेड सेकंड राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी–4
  • जूनियर असिस्टेंट राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण–18
  • क्लर्क ग्रेड सेकंड नॉन टीएसपी जिला न्यायालय–1985
  • कलर ग्रेड सेकंड टीएसपी जिला न्यायालय–69
  • जूनियर असिस्टेंट गैर टीएसपी तालुका कानूनी सेवा समिति और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण–343
  • जूनियर असिस्टेंट टीएसपी तालुका कानूनी सेवा समिति और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण –17

क्या होनी चाहिए योग्यता ?

इस वैकेंसी में अप्लाई करने हेतु आपको भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ ही आपको कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए और उसका एक वैलिड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

वहीं अगर इसमें सैलरी की बात करें तो यहां सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को हर महीने तकरीबन 20,800 रूपए से 65,900 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी.

क्या है आयु सीमा ?

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट की आयु गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही जो उम्मीदवार आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *