जयपुर: लाल कोठी के आस पास तक हटाए जा रहे हैं यह निर्माण, मास्टर प्लान से चल रहा है नगर परिषद का बुलडोजर

कोटपूतली: प्रदेश की राजधानी के पड़ोसी कोटपूतली शहर में 2011–31 मास्टर प्लान और रियासत कालीन नक्शे के अनुसार सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने हेतु अब नगर परिषद कोटपूतली द्वारा निर्माण हटाने का काम तेजी से कर रहा है. प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहे से अग्रसेन तिराहे तक सड़कों की चौड़ाई 80 फीट और पुतलीगढ़ से बानसूर रोड पर उमराव सिनेमा कटक की चौड़ाई 60 फीट की जा रही है.

आपको बता दें कि 6 अगस्त के दिन कोटपूतली में नगर परिषद संसाधन प्रशासन ने मुख्य चौराहे से पुरानी नगर पालिका तिराहे और शनि मंदिर से सरकारी स्कूल तक तकरीबन 68 निर्माण हटाए. जिसके बाद व्यापारी भवन मालिक स्वयं ही अपनी दुकान खाली करके निर्माण हटाने लगे थे.

वहीं 18 अगस्त को पुरानी नगर पालिका तिराहे पर अग्रसेन सर्किल के पास निर्माण हटाए गए थे. अधिकारियों ने राम भवन और राजकीय सरदार विद्यालय के पास नाप करते हुए कई निशान भी लगाए. वहीं नगर परिषद ने भी कार्यवाही शुरू कर दी है. आपको बता दें कि परिषद द्वारा यहां एलएनटी मशीनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर एक साथ निर्माण हटाने का कार्य किया जा रहा है.

जिससे सड़क के विस्तारीकरण का कार्य हो सके. अधिकांश व्यापारियों ने यहां सहयोग किया और अपने निर्माण खुद ही हटा लिए. वहीं कुछ लोगों का आरोप यह भी रहा कि उन पर जबरदस्ती की कार्यवाही की जा रही है. इस विषय में तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि जो भी कार्यवाही हो रही है वह नियमानुसार है.

और उच्च न्यायालय से स्टे प्राप्त भवनों को छोड़कर सभी सड़क विस्तारक में बाधक बनने वाले निर्माण कार्यों को हटाना पड़ेगा. और इसका कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है अन्यथा विकास कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं.

इस कार्यवाही के दौरान कोटपूतली नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, डीएसपी संजय यादव, एसडीएम ऋषभ मंडल, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारीयों के साथ पुलिस जाब्ता और एसटीएफ की टुकड़ी भी मौजूद रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *