राजस्थान हाई कोर्ट, CRPF, SSC में बंपर भर्तियां; कुल 9 डिपार्टमेंट में 20,000 पोस्ट के लिए वेकेंसी

राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में विद्यार्थियों के लिए कई बंपर भर्तियां निकाली है. इसके साथ केंद्र की कुछ भर्तियां भी अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का मौका दे रही है. वर्तमान समय की भर्तियों में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भी कई शानदार मौके हैं. जिनमें से राजस्थान हाई कोर्ट और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और बीएसएफ आदि में भी कई वैकेंसी दर्शाई जा रही है.

कहां है कितनी वैकेंसी ?

आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में 2,756, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अर्थात एसएससी में तैयारी 4300, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 120, बी एस एफ में 1312, गृह मंत्रालय में 48, पुलिस में 560, इंडियन कोस्ट गार्ड में 71, बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 10,709 और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 99 पदों की भर्तियां निकाली गई है.

आपको बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट में जो 2756 पदों की वैकेंसी निकाली गई है उसके तहत कई सेवाएं आती है. जिसमें राजस्थान न्यायिक अकादमी, तालुका कानून सेवा समिति, लोक अदालत सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जूनियर न्यायिक सहायक, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड 2 शामिल है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने हेतु ग्रेजुएट कैंडिडेट को 23 सितंबर तक अप्लाई करना है.

जान लीजिए इस भर्ती में कुल पदों की संख्या का वर्गीकरण

  • जूनियर न्यायिक सहायक उच्च न्यायालय–320
  • जूनियर असिस्टेंट राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण–18
  • क्लर्क ग्रेड सेकंड राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी–4
  • क्लर्क ग्रेड सेकंड नॉन टीएसपी जिला न्यायालय–1985
  • क्लर्क ग्रेड सेकंड टीएसपी जिला न्यायालय–69
  • जूनियर असिस्टेंट गैर टीएसपी तालुका कानून सेवा समिति और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण– 343
  • जूनियर असिस्टेंट टीएसपी तालुका कानून सेवा समिति और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण– 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *