सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक नया ऐलान किया है. नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार अब माल परिवहन के सभी माध्यमों के लिए एक लॉजिस्टिक कानून लाने की दिशा में काम कर रही है. गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि माल ढुलाई से संबंधित सभी माध्यमों के बीच अब एकरूपता लाने और उसे सफल बनाने के लिए सरकार यह नियम लाने की कोशिश कर रही है.
नितिन गडकरी ने बताया कि ऐसा करने से प्रक्रियाओं के दोहराव को रोका जा सकेगा और इससे लोगों को काफी हद तक आसानी होगी. गडकरी ने बताया कि घरेलू विमानन बाजार में अब एयर कार्गो की हिस्सेदारी काफी कम है. एयर कार्गो के पास सबसे बड़ी बढ़त का समय है और हमारे पास इसके विस्तार की पर्याप्त संभावनाएं भी है.
इस तकनीक का इस्तेमाल करके विमान ढांचा विकसित किया जाना चाहिए और अगर हम अधिक मात्रा में ढुलाई कर सके तो एयर कार्गो की लागत भी काफी कम हो जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि अब साल 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस वे तैयार किए जाने की कोशिश की जा रही है. भारत आने वाले समय में सड़कों के मामले में अमेरिका के बराबर हो जाए यही सरकार प्रयास कर रही है.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए भी अब प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. जिससे लोगों को टोल टैक्स भरने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की कोई आवश्यकता नहीं होगी साथ ही टोल वसूलने में की जा रही धांधली को भी रोका जा सकेगा.