भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं हेतू अब तक कई प्रकार की व्यवस्थाएं की है. और समय-समय पर इनमें बदलाव भी होता आ रहा है जहां ट्रेन में सफर करने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग और स्टेशन काउंटर जैसे ऑप्शन मिलते हैं. वहीं रेलवे ने अब यह सुविधा भी कर दी है कि आप किसी एजेंट के जरिए भी टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.
ऐसे में बार कई बार लोग यह सोचते हैं कि अगर रेलवे यात्रा के लिए जब हम एजेंट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं तो हम खुद ही एजेंट बनकर कमाई क्यों नहीं कर सकते? आपको बता दें कि अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आप भी आसानी से टिकट बुकिंग एजेंट बनकर लाखों रुपए कमा सकते हैं.
इसके लिए सारी कमान आईआरसीटीसी के हाथ में है क्योंकि टिकट बुकिंग के लिए केवल आईआरसीटी ट्रैवल एजेंट की नियुक्ति कर सकता है. रेलवे इन एजेंट का काम आम लोगों के लिए भी खोल चुका है. इसके लिए अधिकृत एजेंट को आईआरसीटीसी को एक कमीशन राशि देता है. और हर शहर में ऐसे एजेंट को नियुक्त करता है. आईआरसीटीसी की तरफ से इन एजेंट को एक लॉगिन आईडी दी जाती है जहां से वह टिकट बुक कर सकते हैं.
अगर आप भी आईआरसीटीसी का एक अधिकृत एजेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही साथ एग्रीमेंट भी तैयार करवाया जाता है. जिसके बाद आईआरसीटीसी के नाम पर 20000 का एक डिमांड ड्राफ्ट तैयार होता है. जिसे बैंक में जमा कराना होता है. इसमें से ₹10000 सिक्योरिटी डिपाजिट होते हैं.
जो एजेंट के आईडी वापस करने की दशा में लौटा दिए जाते हैं. इसके साथ ही एजेंट को हर साल अपनी आईडी को रिन्यू कराने के लिए ₹5000 की अतिरिक्त राशि देनी होती है. आईआरसीटीसी की रेलवे सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना पड़ता है.
कितनी कर सकते हैं कमाई?
वास्तविकता में आईआरसीटीसी हर टिकट बुकिंग पर एजेंट को कमीशन देता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर एक बुकिंग पर मामूली लगभग 15–20 रूपए भी लिए जाते हैं तो भी एक दिन में आप जितनी ज्यादा बुकिंग करेंगे उतनी ही कमाई कर सकेंगे. इससे भी आप महीने में आसानी से 70 से 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.