राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी में स्थित सेंट पॉल स्कूल में नीट परीक्षा आयोजित हुई जिसे हाल ही में केंद्र ने रद्द कर दिया है. एनटीए ने इस विषय में पुनः आदेश जारी करते हुए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने की बात कही है. आपको बता दें कि नागौर समेत देश के तकरीबन 6 सेंटरों पर नेट परीक्षा रद्द हुई है.
बताया जा रहा है कि यहां परीक्षा के आयोजन के दिन निर्धारित समय के 1 घंटे बाद तक भी परीक्षा आयोजन होता रहा जिस पर छात्रों ने खूब हंगामा भी किया और नकल होने के अंदेशे से सांसद हनुमान बेनीवाल को अवगत कराया. जिस पर सांसद ने तत्काल जिला कलेक्टर और एसपी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया से मुलाकात करते हुए मंत्री को परीक्षा रद्द करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
जिसके बाद परीक्षा रद्द करने के आदेश को जारी करते हुए परीक्षा को आयोजित करवाने की बात कही है. इस विषय में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि मेहनतकश छात्रों के सपनों पर कुठाराघात करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई होगी और उसके लिए प्रयास जारी रहेगा.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया आभार
सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाद में ट्वीट करके केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया का धन्यवाद ज्ञापित किया. उल्लेखनीय है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 23 जुलाई को संसद भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया से उनके कक्ष में मुलाकात की और कुचामन सिटी में स्थित सेंट पॉल स्कूल में आयोजित हुई मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की पात्रता नेट को रद्द करने की समीक्षा करने की मांग की.
साथ ही इस परीक्षा को दुबारा आयोजित करवाने की बात भी कही. सांसद ने कहा कि श्री गंगानगर और कुचामन दोनों मामलों पर विस्तृत अनुसंधान करते हुए जांच सीबीआई को देनी चाहिए और परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई जाए.
सांसद द्वारा मामले को गंभीरता से लिए जाने और छात्रों के हितों में फैसला आने के बाद नागौर जिले में गंभीर छात्रों में खुशी की लहर है. और कई लोगों ने सांसद का आभार जताया है क्योंकि इससे मेहनतकश छात्रों को अपने सिलेक्शन की एक और गुंजाइश दिखाई दी है. और यह उन नकली छात्रों पर भी पाबंदी है जो फर्जीवाड़े से अपना काम निकालने में दिलचस्पी रखते हैं.