राजस्थान कोटा में 180 KM रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, फुल भरे गिलास से एक बूँद नहीं गिरा पानी-वीडियो वायरल

भारतीय रेलवे : भारतीय रेलवे को रेलवे के आधुनिकीकरण में वंदे भारत एक्सप्रेस से खासी उम्मीदें हैं और रेलवे आने वाले समय में पूरे देश में यह ट्रेन दौड़ाने की बात कह रहा है. गौरतलब है कि आने वाले कुछ ही समय में देश को कई नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. और बताया जा रहा है कि यह कई मामलों में बुलेट ट्रेन से भी बढ़िया है जो कि तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस है और इनकी रफ्तार भी बेहद शानदार है.

हालांकि वर्तमान में केवल तीन वंदे भारत ट्रेन ही ट्रायल के लिए तैयार है और हाल ही में तीसरी वंदे भारत ने ट्रायल रन में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस विषय में ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि वंदे भारत 2 का स्पीड ट्रायल कोटा नागदा स्टेशन के बीच 120, 130, 150 और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ है.

रेल मंत्री की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया. जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में ट्रेन में एक गिलास रखा दिखाई दे रहा है और हाई स्पीड के बावजूद भी उस गिलास से एक बूंद पानी भी नहीं छलका है.

इतनी वंदे भारत ट्रेन है वर्तमान में


वहीं अगर वर्तमान समय की बात करें तो देश में सिर्फ दो ही वंदे भारत ट्रेन चल रही है. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. जिसके बाद दिल्ली से कटरा के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन का आगाज हुआ था.

बताया जा रहा है कि तीसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा है और माना जा सकता है कि यह ट्रेन मुंबई अहमदाबाद रूट पर चलाई जाएगी. नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली से कटरा के बीच जो ट्रेन चल रही है. वह तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जिनमें जीपीएस, कई आपातकालीन पुश बटन, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट और ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *