palace on wheels train

यह ट्रेन है अंदर से पूरी महल, जयपुर के साथ राजस्थान के इन जिलों में चलती है ये ट्रेन, एक बार का किराया आपको चौंका देगा

चलता फिरता महल : किसी जमाने में एक सामान्य भाप के इंजन से सामान को लगने वाले भारतीय रेल अब इतनी आधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुकी है कि इसके कई प्रकार अब पटरियों पर दौड़ते हैं. आने वाले सालों में बुलेट ट्रेन भी पटरी पर दौड़ेगी. जिससे घंटों का यात्रा कुछ मिनटों में सिमट जाएगी. वहीं कुछ ऐसी रेलें जो वर्तमान में दौड़ रही है जो दिखने में इतनी शानदार और लग्जरियस है कि हर किसी का दिल चाहता है कि हम कम से कम एक बार उसमें यात्रा जरूर करें.

ऐसे ही एक ट्रेन है Palace on wheels जिसे चलता फिरता महल भी कहा जाता है. यह चलता फिरता महल इतना लग्जरियस है कि आपको इसमें यात्रा करने पर एक महल में बैठे राजा की अनुभूति होती है. तो चलिए बताते हैं आपको इस ट्रेन की खासियतों के बारे में विस्तार से जो आपका दिल जीत लेगी.

palace on wheels train images

क्या है खास ?

अगर इस ट्रेन की विशेष सुविधाओं के बारे में बात करें तो इसमें दो रेस्टोरेंट, एक बार और चार सर्विस कारें है. यह पूरी तरह से एयर कंडीशन है जिसमें आपको 24 घंटे लग्जरी सुविधाएं मिलती है. वही इस ट्रेन में आपको ट्रिपल बेड, डबल बेड और सिंगल बेड की सुविधाएं मिलती है. यहां 2 सुपर डीलक्स कैबिन भी और 39 डीलक्स केबिन है. इस ट्रेन में आपको एटीएम और सेटेलाइट फोन जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है.

वहीं यहां स्पा और लॉन्ड्री की सुविधाएं भी मौजूद है. यह ट्रेन अपने शुरुआत के बाद के सफर में तकरीबन 50000 यात्रियों को राजस्थान की आलीशान भव्य हवेलियों, ऐतिहासिक किलों और रेगिस्तान की सवारी करवा चुकी है.

palace on wheels inside images

तमाम राजाशाही सुविधाओं से भरपूर यह ट्रेन कुल मिलाकर 3000 किलोमीटर की यात्रा करती है. जहां से यह दिल्ली से गुलाबी नगरी जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और भरतपुर होते हुए आगरा से वापस दिल्ली आती है. इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं किसी भी महल से कम नहीं है इसीलिए तो इसका नाम पैलेस ऑन व्हील्स रखा गया है.

कितना है किराया ?

अब इतनी लग्जरी सुविधाएं अगर आपको मिलती है तो जाहिर सी बात है इसका किराया भी सामान्य से कहीं ज़्यादा है. हालांकि आम आदमी इसमें सफर करने के लिए मशक्कत महसूस कर सकता है. इसीलिए आपके पास बड़ी मोटी रकम होनी चाहिए.

इस पैकेज में 8 दिन और 7 रातों की यात्रा होती है. अगर ट्रेन के एक सामान्य टिकट की बात करें तो यह 55 हजार से शुरू होता है जो कि 1 दिन का टिकट है. इस पूरी यात्रा में आपको तकरीबन 3.8 लाख से 9.40 लाख तक का खर्चा आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *