देशभर में बिजली की कीमतों में हो रहे इजाफे के बाद आम आदमी की कमर बुरी तरह से टूट गई है. केवल इतना ही नहीं बिजली के बिजली प्राप्त करने के पुराने संसाधनों और तरीकों पर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं. क्योंकि कई जगहों पर कोयला खत्म होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद से ही सरकार ने बिजली उत्पन्न करने के कई नए तरीकों पर काम करना शुरू किया है और इन्हें आम आदमी तक पहुंचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
अब सरकार की ओर से एक नई पहल जारी की गई है जिसमें घर के छत पर सोलर पावर पॉइंट को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है. भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर भी तैयार किया है.
ऐसे शुरू होगी प्रक्रिया ?
आपको बता दें कि यहां बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए आवश्यक लोड तस्वीर और पहचान पत्र के साथ बिजली बिल अपलोड करने के बाद अतिरिक्त ₹500 शुल्क जमा कराने की आवश्यकता होगी. और उनका आवेदन प्रक्रिया में आ जाएगा.
आगे की प्रक्रिया के लिए उनको बिजली कंपनी से सूची में बेडरूम में से किसी एक का चयन करना होगा. जिसके बाद एजेंसी द्वारा स्थल निरीक्षण करके सोलर प्लांट लगाने को मंजूरी मिल जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया को वेबसाइट पर ट्राई किया जा सकेगा तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
कितने किलोवाट तक का लगा सकेंगे सोलर प्लांट ?
अगर कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में सोलर प्लांट लगाना चाहता है तो वह 1 से 10 किलो वाट तक का लगवा सकता है. जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर प्लांट लगवाए जाने की परमिशन होगी.
3 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने पर 65 फीसदी सरकार अनुदान करेगी जबकि इससे अधिक क्षमता के सोलर प्लांट पर 45 फिसदी पर ही सरकारी अनुदान मिलेगा. यहां चयनित कैंडिडेट के द्वारा 5 वर्षों तक लगाए गए सोलर प्लांट मे रूफटॉप का रखरखाव किया जाएगा. हालांकि एक सामान्य सोलर प्लांट 25 सालों तक काम करता है.
आपको बता दें कि यहां चयनित होने वाले उपभोक्ताओं को अपने हिस्से की राशि दो किस्तों में सीधी वेटर के खाते में भुगतान करनी होगी. पहली किस्त 8,083 रूपए समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान करनी होगी. जबकि दूसरी किस्त का 20 फ़ीसदी उपभोक्ता परिसर में आवश्यक सामग्री डिलीवर करने के बाद भुगतान करना है.
कैसे करें आवेदन ?
अगर आप भी सोलर प्लांट पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सोलर रूफटॉप योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट Solarrooftop.gov.in पर जाना होगा. जिसके बाद को आपको apply for solar rooftop के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आप अपना राज्य चुनें और फॉर्म भरे.
इस तरह आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे. यदि आप सरकार की इस योजना संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 18001803333 पर संपर्क कर सकते हैं.