जयपुर में गणेश चतुर्थी के मौके पर इन रास्तों पर होंगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, नहीं जा सकेंगे वाहन

कोरोना संकट के बाद तकरीबन 2 साल बाद जयपुर में गणेश चतुर्थी के लिए विशाल मेले का आयोजन किया गया है. जो कि मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आयोजित हुआ है. इस विशेष अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भारी संख्या में भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

जिसको देखते हुए 30 अगस्त से ही रात 11:00 बजे से 1 सितंबर तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है. जिसे लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी चरणबद्ध तैयारी की है और विशेष नियम भी पारित किए हैं. ऐसे में अगर आप भी जयपुर और जयपुर के बाहर से गणेश चतुर्थी में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आ रहे हैं तो यह खबर आप जरूर जान लें.

गणेश चतुर्थी के मौके पर नए ट्रैफिक नियम

30 अगस्त को रात 11:00 बजे से 1 सितंबर तक मेला समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जेडीए चौराहा के बीच और आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड़, धर्म सिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के भी वाहनों का मूवमेंट बंद किए जाने के आदेश है. वहीं ट्रैफिक को भी यहां आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जा रहा है.

नारायण सिंह तिराहे से त्रिमूर्ति की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी आवश्यकता अनुसार समानांतर मार्गों पर डाइवर्ट किया जा रहा है. दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज भी अब चंदवाजी एक्सप्रेस हाईवे 14, चोमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासा कोठी से होकर सिंधी कैंप आ सकेंगी.

इस तरह से सिंधी कैंप बस स्टेशन पर दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें गवर्नमेंट हॉस्टल, गवर्नमेंट प्रेस, चोमू हाउस, 22 गोदाम, सहकार मार्ग, लक्ष्मी नगर, गोपाल पुरा चौराहा, ओटीएस चौराहा, झलाना रोड, केंद्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से टीपी नगर होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगी.

  • टोंक रोड और भवानी सिंह रोड की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग भी अब एस एम एस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड रामबाग होटल के सामने और सुबोध कॉलेज के अंदर पार्किंग स्थल पर ही हो सकेगी.
  • आरोग्य पथ से गांधी सर्किल मुख्य मार्ग पर भी अब सभी वाहनों की पार्किंग बंद रहेगी.
  • पृथ्वीराज टी पॉइंट से रामबाग टोंक रोड मुख्य मार्ग पर भी अब सभी वाहनों की पार्किंग नहीं हो सकेगी.
  • त्रिमूर्ति सर्किल से राजा पार्क चौराहे और गोविंद मार्ग पर भी अब वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. इसके अलावा रामबाग चौराहा से जेडी चौराहा और जेडी चौराहा से तुलसी सर्किल पर भी वाहनों की पार्किंग मना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *