बेहद खूबसूरत है राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर, ये खास जगह है जोधपुर की जो सबसे खूबसूरत है

सूर्य नगरी जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक माना जाता है. जहां आपको शहर की आबोहवा में राजाशाही की महक देखने को मिलती है क्योंकि पहले के जमाने जोधपुर मारवाड़ की राजधानी हुआ करती थी. यही कारण है कि राजस्थान का जोधपुर आज भी देश के सबसे शाही शहरों में से एक माना जाता है. जिसकी नक्काशी और कारीगरी देखने लायक है. यहां कई महल पहाड़ों की ऊंचाइयों पर बसे हैं तो कई रेगिस्तान की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

जोधपुर को सूर्य नगरी के साथ ही साथ ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां की अधिकतर दीवारें नीले रंग से रंगी हुई है और ढलती शाम के साथ यह रंग इतना आकर्षक लगता है मानो यहीं रुक जाए.

ऐसे में अगर आप भी जोधपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर घूम चुके हैं लेकिन सिटी को अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पाए हैं. तो हम आपको जोधपुर के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतिहास में अपना एक सुनहरा नाम रखती हैं. और इसी के चलते इन्हें देखने के लिए देश दुनिया से लोग आते हैं.

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है जो कि तकरीबन 500 साल से ज्यादा पुराना है. यह किला जमीन से 400 फीट ऊंचे पठार पर बना हुआ है जहां से आप को पाकिस्तान भी दिखाई देता है. मेहरानगढ़ किले में सात दरवाजे हैं और इनके भीतर सुंदर चित्रकारी की गई है. जिसमें आप को बड़ी बड़ी खिड़कियां देखने को मिलती है और किले के बीच का आंगन भी बेहद मोहक लगता है.

उम्मेद भवन पैलेस

जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस दुनिया भर में पॉपुलर है. जिसका निर्माण 1929 में बेहद आधुनिकता के साथ किया गया था. इसमें आपको राजस्थानी अद्भुत नक्काशी और आधुनिक चीजों को कंबीनेशन देखने को मिलता है. जिसमें सुंदर राजा शाही महल, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और तमाम लग्जरियस फैसिलिटी देखने को मिलती है. इसका आधा हिस्सा अब होटल में तब्दील हो चुका है और आधे हिस्से में अभी भी राजशाही परिवार रहता है.

खेजड़ला किला

जोधपुर का खेजड़ला किला भी यहां के सबसे पुराने किलों में से एक है. जो कि तकरीबन 400 साल पहले निर्मित किया गया था. इसमें आपको राजस्थान की अद्भुत संस्कृति और इतिहास की झलक देखने को मिलती है. वर्तमान में यह एक होटल में तब्दील हो चुका है.

फूल महल

जोधपुर का फूल महल का मुख्य हॉल विशेष तौर पर आकर्षक है. जिसमें आपको सोने की कारीगरी के सुंदर फूल दिखाई पड़ते हैं. इसी वजह से इस महल का नाम फूल महल रखा गया है. जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है.

शीश महल

जोधपुर का शीश महल मेहरानगढ़ किले का ही एक हिस्सा है. जिसमें आपको खूबसूरत कांच की कारीगरी देखने को मिलती है. इस महल की दीवारें और छत सभी कांच की डिजाइन में बने हुए हैं. जिसमें आपको कई प्रकार के भ्रम भी लगते हैं.

रानीसार पदमसार

इस खूबसूरत रानीसार झील जिसको रानी पद्मिनी ने बनवाया था. मेहरानगढ़ किले के पास ही बनी यह खूबसूरत झील महल की सुंदरता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है और देखने लायक है.

घंटाघर

जोधपुर का घंटाघर क्लॉक टावर के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें जोधपुर का सदर बाजार बना हुआ है. यहां आप जमकर शॉपिंग भी कर सकते हैं. यहां आपको राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी तमाम चीजें काफी अच्छे दाम में मिल जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *