Vande Bharat train : भारतीय रेलवे इस वक्त बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. जहां भारतीय रेलवे लगातार प्राइवेटाइजेशन की तरफ से बढ़ रहा है वहीं रेलवे ने अपने विस्तार के लिए भी कई बड़े कदम उठाए हैं. वर्तमान समय में रेलवे अपने कई महत्वपूर्ण अंगों को आधुनिक बनाने की तैयारी कर रहा है.
इसी कड़ी में बुलेट ट्रेन से पहले देश में तकरीबन 200 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन करने की बात कही जा रही है. हालांकि इस कार्य में अभी लंबा समय लगेगा. लेकिन फिर भी इसकी शुरुआत हो चुकी है और तीन वंदे भारत ट्रेन अब वर्तमान समय में रफ्तार भर रही है. हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे के हिस्से में शुरुआती दौर में 5 नई ट्रेनें भी आई है और रेलवे ने इन सभी ट्रेनों के संभावित रूट का खाका भी तैयार कर लिया है.
फिलहाल रैक से लेकर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग तक के काम में भी तेजी की जा रही है. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे का मानना है कि 2023 तक ये ट्रेन जयपुर दिल्ली और जोधपुर के बीच दौड़नी शुरू हो जाएगी. तमाम सुविधाओं के साथ इस ट्रेन में यात्रा करना काफी दिलचस्प होगा और बहुत ही कम समय बाद जयपुर से जोधपुर के बीच के ट्रायल रन की डेट भी सामने आ सकती है. अगर सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो कुछ ही महीनों में यह ट्रेन पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी.
इन रुट पर होने जा रहा है संचालन ?
सूत्रों का कहना है कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में अब पांच नयी वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है. इसके बाद से यह सवाल उठ चुका है कि राजस्थान में कौन से रूट पर सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन चलेगी? इसको लेकर चर्चाओं का दौर अभी जारी है और अभी तक स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
लेकिन बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रारंभिक स्तर के संभावित प्लान के तहत राजस्थान में जयपुर दिल्ली, जयपुर जोधपुर, जयपुर उदयपुर और जयपुर से कोटा के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने की योजना बनाई जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत ट्रेन एक लग्जरीयस आधुनिक हाई स्पीड ट्रेन है.
जिससे किसी भी यात्रा में मौजूदा लगने वाले समय से आधा समय लगेगा. और यह सफर काफी आसान रहेगा. जिसमें आप कोई भी दूरी काफी कम समय में तय कर सकेंगे. हालांकि तमाम लग्जीरियस सुविधाओं के चलते इसका किराया भी उसी अनुसार होगा.