राजस्थान के इस इलाके में छिपा है यह बेहद खूबसूरत प्राकृतिक झरना, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

जयपुर : जब भी हम राजस्थान के बारे में जिक्र करते हैं तो हमारे जहन में चिलचिलाती गर्मी और रेत के धोरे उभर कर आते हैं. जहां लोगों को जल अभाव देखने को मिलता है और हरियाली का नामोनिशान नहीं होता.

लेकिन अगर आप राजस्थान के भूगोल पर जरा गौर करें तो पाएंगे कि राजस्थान का यह दृश्य केवल मरुस्थलीय जिलों का ही है. अन्य जगहों पर राजस्थान में ऐसी प्राकृतिक संपदाएं हैं जो आपको अन्य किसी राज्य में भी देखने को नहीं मिलेगी. जहां आपको तमाम खूबसूरत पहाड़, झरने, नदियां और कई हरित क्षेत्र देखने को मिल जाते हैं.

इसके लिए मुख्य रूप से उदयपुर और माउंट आबू जैसे क्षेत्र मशहूर है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्राकृतिक नजारे के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस कदर छुपा हुआ है कि लोग इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करते. लेकिन अगर आप भी राजस्थान में छिपे हुए इस झरने की खूबसूरती निहारना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.

यहां बसा है यह खूबसूरत झरना

दरअसल हम बात करने जा रहे हैं भीमलत झरने की, जो राजस्थान के बूंदी शहर और कोटा से कुछ दूरी पर स्थित है. राजस्थान में अगर आप प्राकृतिक झरनों और हरियाली को इंजॉय करना चाहते हैं तो मानसून के दौरान यहां जरूर जाएं. भीमलत झरने की वजह से ही इस जगह की एक अलग पहचान बनी हुई है.

इस झरने के विषय में कहा जाता है कि यहां का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है. प्रचलित कथाओं के अनुसार पांडु पुत्र भीम ने इस झरने का निर्माण किया था. बताया जाता है कि वनवास के दौरान अपनी प्यास बुझाने के लिए भीम ने इस झरने को बनाया था और इसी कारण इसे भीमलत के नाम से जाना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *