अब जयपुर दिल्ली हाईवे पर देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, निजी वाहनों की बढ़ी हुई रेट यहाँ देखें

Jaipur Delhi Highway : महंगाई के इस दौर में अब जयपुर दिल्ली आना जाना भी महंगा सौदा हो गया है. यहां बाईपास पर अब भले ही टोल अवधि पूरी हो गई है लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस पर टोल वसूली अभी बंद नहीं की है. जिसके चलते इस हाइवे पर हाल ही में टोल की दरों को 15 फ़ीसदी तक बढ़ाया गया है.

इन बढ़ी हुई दरों के बाद अब जो कोई भी चालक जयपुर से दिल्ली की तरफ जाता है तो अब उसे पहले के मुकाबले ₹25 अतिरिक्त टोल टैक्स के देने पड़ेंगे जो कि एक भारी इजाफा माना जा रहा है. गौरतलब है कि जयपुर दिल्ली बाईपास बिल्ट ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर (BOT) आधार पर बनाया गया था. जयपुर से गुड़गांव तक बनाए गए इस प्रोजेक्ट की लागत 3,678 करोड़ रुपए आई थी.

जयपुर गुड़गांव हाईवे पर 225 किलोमीटर लंबाई की इस टोल रोड पर तीन जगह टोल टैक्स वसूला जाता था. जिसमें शाहजहांपुर, मोहनपुरा दौलतपुरा में पिंकसिटी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड टोल टैक्स की वसूली करती थी. इस कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट पिछले 31 मई को ही खत्म हो गया था. लेकिन इसके बाद एनएचएआई अपने स्तर पर वसूली कर रही है.

अगर इस हाईवे पर तीनों टोल बूथ की वसूली के बारे में चर्चा करें तो गौरतलब है कि साल 2009 अप्रैल से यहां दिसंबर 2021 तक तकरीबन 6,384 करोड रुपए से ज्यादा के टोल की वसूली हो चुकी है. जो कि इस प्रोजेक्ट पर आई कुल लागत की 2 गुना है.

अब कार से दिल्ली जाना पड़ेगा महंगा

जयपुर से दिल्ली जाने के लिए कार चालक को ₹250 का टोल तीन जगह मोहनपुर, शाहजहांपुर और गुड़गांव में देना पड़ता है. लेकिन अब यह राशि बढ़कर ₹310 हो गई है. मोहनपुर पर अब ₹10 और शाहजहांपुर पर ₹15 आपको अतिरिक्त देने होंगे. इसी तरह अब अगर कोई कार चालक अब जयपुर से दिल्ली वाया सी रोड़ बाईपास होकर जाता है तो उसे ₹375 देने पड़ेंगे. इस दौरान व्यक्ति को चार जगह टोल टैक्स देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *