KBC: जयपुर के कस्टम ऑफिसर नहीं दे पाए 12 लाख सवाल का जवाब, फिर हुआ कुछ ऐसा खुद ही हंसने लगे

Kaun Banega Crorepati: सोमवार 29 अगस्त का कौन बनेगा करोड़पति? का एपिसोड जयपुर निवासियों के लिए खास मजेदार रहा. जब शो में जयपुर के रहने वाले कस्टम ऑफिसर सुधीर शर्मा कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे. सुधीर पेशे से एक सुपरिटेंडेंट ऑफ कस्टम है और जयपुर एयरपोर्ट पर काम कर रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी शो में पहुंची. सुधीर ने इस खेल को काफी अच्छे अंदाज में खेला जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गए हैं.

सुधीर ने पूरे खेल को काफी अच्छे अंदाज में खेला. हालांकि खेल का अंत उतना सुखद नहीं रहा जितना सुधीर ने सोचा होगा. लेकिन इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गए हैं. हालांकि खेल के दौरान सुधीर शर्मा ने 12,50000 के सवाल का जवाब गलत दिया. जिसके बाद हॉट सीट पर बैठे कंटेस्ट का कन्फ्यूजन काम करने के लिए अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यहां तो रेड नहीं मारेंगे आप ?

गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति? के सीजन 14 के सोमवार के एपिसोड में हॉट सीट पर दो कंटेस्टेंट बैठे थे. इनमें पहली शुक्रवार के एपिसोड की रोल ओवर कंटेस्टेंट पूजा बोबडे मौजूद थी. जबकि पूजा शो से केवल ₹10000 जीत कर ही लौट पाई. पूजा के जाने के बाद ही हॉट सीट पर सुधीर शर्मा आए. सुधीर शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं और सुपरिटेंडेंट ऑफ कस्टम सेंट्रल एक्साइज में है.

उन्होंने ₹3,20000 जीते. क्योंकि उन्होंने 12,50000 रूपए के सवाल का गलत जवाब दिया. इसलिए वह इतनी ही धनराशि जीत पाए. लेकिन धनराशि से बढ़कर सुधीर शर्मा बिग बी की कंपनी काफी इंजॉय करते हुए नजर आए. और उन्होंने शो के दौरान बताया कि वह किस तरह से स्मगलर को पकड़ते हैं और स्मगलर नए-नए तरीकों से स्मगलिंग करते हुए भी नजर आते हैं!

कहां फंसे सुधीर शर्मा ?

शो में सुधीर शर्मा ने ₹6,40000 जीत लिए थे. जिसके बाद उन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया. शो में उनसें 12 वां पूछा गया था कि 2022 फीफा विश्व कप के संदर्भ में अल रिहला क्या है?

जिसके निम्न ऑप्शन दिए गए थे.

  • (A)आदर्श वाक्य
  • (B) ऑफिशियल फुटबॉल
  • (C) कतर की टीम का उपनाम
  • (D) खिलाड़ियों का खेल गांव

बता दें कि इस प्रश्न का सुधीर शर्मा ने जवाब दिया था ऑप्शन नंबर C अर्थात कतर की टीम का उपनाम. लेकिन यह एक गलत जवाब था क्योंकि इस प्रश्न का सही जवाब ऑप्शन नंबर B अर्थात् ऑफिशियल फुटबॉल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *