rail trial between jodhpur samdari

अब राजस्थान में चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें : जोधपुर समदड़ी के बीच 110 KM की रफ्तार से हुआ ट्रायल

Jodhpur samdari rail section electric train : उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जोधपुर मंडल के क्षेत्र जोधपुर समदड़ी रेल खंड में अब इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित होने की पूरी संभावनाएं हैं और बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारियां भी कर ली है. इस कार्य के लिए जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन ने खंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर इसमें सवारी गाड़ी के संचालन की पूरी तैयारी कर ली है और ट्रायल सफल होने के बाद इसे यात्रा के लिए योग्य भी बताया गया है.

अब यह नया ट्रायल पूरा होने के बाद जोधपुर मंडल पर चल रहे विद्युतीकरण कार्यों में एक और नया सफल अध्याय जुड़ गया है. और मंडल में अब कुल 152 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही यहां दिसंबर 2023 तक संपूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

लुणी समदड़ी रूट पर हुआ कार्य संपन्न

आपको बता दें कि जोधपुर मारवाड़ जंक्शन के बीच यहां 104 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पहला ही पूरा हो चुका है और अब लुणी समदड़ी के 48 किलोमीटर रूट का कार्य भी संपन्न हो चुका है.

इसके लिए हाल ही में समदड़ी से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन शाम को 5: 31 बजे लूणी होते हुए 5:55 पर जोधपुर पहुंची और इस विषय पर रेल मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे पांडे ने सफल ट्रायल पर खुशी जताई है और कार्मिकों को बधाई दी है. आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के पीसीईई राजेश मोहन ट्रायल के दिन ही इस विशेष ट्रेन से जोधपुर पहुंचे.

जिन्होंने जोधपुर से लूणी और समदड़ी के बीच विद्युतीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने विद्युत वितरण विभाग और मंडल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की. पीसीईई ने भगत की कोठी से लूणी स्टेशन पर प्लेटफार्म निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए मुख्य परियोजना निदेशक और मुख्य अभियंता से इस विषय में विशेष बातचीत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *