अब मार्केट में आ गया रिमोट कण्ट्रोल फैन, बैठे बैठे करें पंखे की स्पीड को कंट्रोल, जानें कीमत और फीचर के बारे में

Remote control fan : पंखा हर घर की एक सामान्य आवश्यकता है. इसीलिए मार्केट में आज हजारों कंपनियां अलग-अलग प्रकार के पंखे प्रस्तुत करती हैं. जिन्हें आप आसानी से कम कीमत में खरीद सकते हैं. आजकल आपको मार्केट में कई एक्स्ट्रा फैसिलिटी वाले पंखे भी आसानी से मिल जाते हैं जिसमें रिमोट कंट्रोल पंखा भी शामिल है.

सबसे अहम बात यह है कि रिमोट सीलिंग फैन को भी आप एक सामान्य पंखे की कीमत में खरीद सकते हैं जिसमें आपको सामान्य पंखे से कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है. अब आप बैठे बैठे इसकी स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं और ग्रेट धमाल सेल के दौरान आपको इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है.

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पंखों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिमोट कंट्रोल सीलिंग पंखे हैं और इन पर आपको अच्छी खासा डिस्काउंट मिल रहा है.

Creta P1 1200 mm

इस पंखे को आप फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत धमाल में खरीद सकते हैं. जो कि बेहद कम समय के लिए आती है. इस रिमोट कंट्रोल पंखे को सेल में आप इसे ₹1814 में खरीद सकते हैं हालांकि इसकी कीमत ₹3781 है और इस सेल में आपको इस पर 52 फ़ीसदी तक का भारी डिस्काउंट मिल जाता है.

वहीं अगर इसकी खासियत के बाद करें तो यह पंखा 400 आरपीएम की मोटर स्पीड के साथ आता है. जिससे आपके कमरे के हर कोने में हवा आती है. यह 50 वॉट बिजली की खपत करता है और इसके ब्लेड का साइज 1200mm है. यह ग्राहकों को 3 स्पीड सेटिंग के साथ मिलता है और टिकाऊ सामग्री से बना है.

इन पंखों में आपको और भी कई प्रकार की वैराइटी मिल जाती है. जिसमें कीमत के अनुसार आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी मिलते हैं. रिमोट कंट्रोल पंखों से आपके कमरे में सामान्य पंखे से ज्यादा हवा मिलती है और यह बड़े से बड़े कमरे के हर कोने में हवा पहुंचाने में सक्षम होते हैं. साथ ही यह अपेक्षाकृत बिजली की खपत कम करते हैं और एक प्रकार से आपके घर को हाईटेक बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *