जयपुर संभाग : जयपुर संभाग के झुंझुनू जिले के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें झुंझुनू हेतु रेल बोर्ड ने विस्तार को लेकर झुंझुनू को एक नई सौगात दी है. अब नई परियोजना के तहत झुंझुनू का रेलवे सफर सीधा ही अजमेर से जोड़ा जाएगा और रेलवे ने इस हेतु काम भी शुरू कर दिया है.
अब यहां से जल्द ही अजमेर से जयपुर और वहां से सीकर के रूट पर चलने वाली डेमू ट्रेन को झुंझुनू तक चलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस विषय में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने मानसून सत्र में रेल मंत्री से चर्चा की बात भी कही थी. वहीं वर्तमान समय में यह डेमू ट्रेन हफ्ते में 6 दिन तक चलती है.
और मेंटेनेंस के चलते एक दिन रविवार को इसका संचालन नहीं होता. इसके शुरू होने पर झुंझुनू की आम जनता के लिए हफ्ते में 6 दिन तक अजमेर तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा. यहां दोपहर के वक्त जयपुर जाने हेतु ट्रेन की सुविधा भी मिला करेगी.
यह फैसला रेलवे ने जिले में यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कहा है. लोगों द्वारा इस हेतु लंबे समय से मांग भी की जा रही थी. और इसी बात को ध्यान में रखते हुए ढाई वर्ष पहले झुंझुनू के दौरे पर आए रेलवे के जीएम ने लोहारू से जयपुर के बीच डेमू ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था.
हालांकि करीना के चलते इस मांग पर प्रक्रिया नहीं हो सकी जिसके बाद लॉकडाउन समाप्त होने पर इसका संचालन किए जाने की बात की जा रही है. रेलवे लोहारू से जयपुर के बीच इस डेमू ट्रेन को चलाने की योजना बना रहा था. हालांकि इस बीच रेलवे ने अजमेर से जयपुर चलने वाली डेमू ट्रेन का विस्तार कर दिया और अब इसे झुंझुनू तक पहुंचा दिया जाएगा.
केवल एक ट्रेन मौजूद है झुंझुनू से जयपुर हेतू
गौरतलब है कि वर्तमान समय में झुंझुनू के लोगों को जयपुर यात्रा करने हेतू केवल एक ही ट्रेन की सुविधा मिलती है. जो कि सुबह के वक्त मौजूद है. यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से रात्रि को चलकर सुबह 4:30 बजे झुंझुनू पहुंचती है. और सुबह 8:30 बजे जयपुर पहुंचती है. इस ट्रेन के अलावा झुंझुनू से एक भी रेगुलर ट्रेन जयपुर हेतू नहीं है.
किस प्रकार होगी झुंझुनू तक व्यवस्था?
वहीं इस विशेष डेमू ट्रेन का संचालन सुबह 10:00 बजे शुरू होता है. यानी यह 10:00 बजे जयपुर से निकलती है. जिसके बाद वाया स्टेशन रींगस, पलसाना से होते हुए 1:00 बजे यह सीकर पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन 1:35 सीकर से चलते हुए शाम को 4:45 बजे तक जयपुर पहुंचती है. अब जब इसका विस्तार झुंझुनू तक हो जाएगा. तब यह दोपहर में झुंझुनू तक चलेगी. यहां रुकने के बाद ही फिर यह जयपुर हेतू रवाना होगी और इसका किराया ₹75 होगा.