राजस्थान का 23 वर्षीय ये महाराजा खुद को बताता है भगवान राम का वंशज, 20 हज़ार करोड़ के है मालिक

हमारे देश में 1947 में लोकतंत्रिक व्यवस्था लागू होने के बाद से ही राजा महाराजाओं का दौर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. लेकिन राज शासन खत्म होने का आशय यह नहीं है कि उनके वंशज भी अब हमारे बीच नहीं है. बल्कि हमारे देश में मौजूद सभी राजघरानों के वंशज आज भी उसी लग्जरी स्टाइल में अपनी जिंदगी जीते हैं.

हमारे देश में यूं तो कई राज घराने और राजा मौजूद है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय पदनाभ सिंह की जयपुर के शाही परिवार के 303वें वंशज है और वर्तमान में तकरीबन 20 हजार करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.

गौरतलब है कि पदनाभ सिंह नरेंद्र सिंह और राजकुमारी दिया कुमारी के बेटे हैं. इस विषय में राजघराने से ताल्लुक रखने वाली पद्मिनी देवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जयपुर के पूर्व महाराजा भवानी सिंह भगवान राम के बेटे कुश के 309 वें वंशज थे. इसके साथ ही भगवान पदनाभ सिंह की माता दीया कुमारी ने एक दस्तावेज के माध्यम से क्रमबद्ध तरीके से बताया था कि उनका परिवार भगवान राम का वंशज है.

हालांकि इस बारे में स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि इस बात में कितनी सच्चाई है! क्योंकि अगर भगवान राम के होने के बाद के समय की गणना की जाए तो उनके बेटे कुश के बाद अब तक महज 309 पीढ़ी होना संभव प्रतीत नहीं होता क्योंकि समय की गणना के अनुसार यहां अब तक अधिक परिवार हुए होंगे.

वही राजा पदनाभ सिंह की बात करें तो वह जयपुर के रामनिवास महल में प्राइवेट आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके अपार्टमेंट में शानदार बेडरूम के साथ ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग रूम, किचन, बरामदा और स्विमिंग पूल आदि मौजूद है. अपने अपार्टमेंट में पदनाभ सिंह पूरे शाही अंदाज के साथ सुख सुविधाओं का आनंद उठाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *