rajasthan free scooty yojna 2022

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना 2022 : इस तरीके से करें आवेदन, संपूर्ण जानकारी यहाँ देखें

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना 2022 (Rajasthan Free Scooty Yojana): राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 (Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाती है. इस वर्ष इस योजना के लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए 12वीं कक्षा में अध्यनरत अथवा अध्ययन कर चुकी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन के पोर्टल भी खोल दिए हैं जिसमें वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है.

योजना का उद्देश्य :– यह योजना राजस्थान राज्य की गरीब छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए चलाई गई है. बारहवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने हेतु छात्रों को बस और ऑटो जैसी सुविधाएं लेनी पड़ती है. कुछ क्षेत्रों में यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिसके चलते छात्राओं को पढ़ाई में समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार तो उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. लेकिन इस योजना की लाभान्वित छात्राएं स्वयं अपनी स्कूटी से कॉलेज तक आवागमन कर सकती है.

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज :– इस योजना में आवेदन करने हेतु आपको यह दस्तावेज आवश्यक होंगे.

  1. अभ्यर्थी का आधार कार्ड.
  2. कक्षा 12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी.
  3. जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र.
  4. शपथ पत्र जिसमें यह प्रमाणित किया जाता है कि छात्रा अन्य किसी योजना का लाभ नहीं ले रही है.
  5. बैंक खाता, मोबाइल नंबर और आय प्रमाण पत्र.
  6. आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो.
  7. किसी भी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय में प्रवेश के पश्चात भुगतान की रसीद.
  8. आधिकारिक वेबसाइट के लिए = यहां क्लिक करें

आवश्यक निर्देश :–

  1. यह योजना ओबीसी, एससी और एसटी समेत अल्पसंख्यक समूहों की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.
  2. इस योजना का लाभ पाने के लिए राजस्थान बोर्ड में अध्ययन कर रही छात्राओं को 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है. वहीं सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाली छात्राओं को कम से कम 75% अंक लाना अनिवार्य है.
  3. छात्रा के माता-पिता सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए इसके अलावा वह टैक्स का भुगतान भी ना करते हो.
  4. यह योजना केवल उन्हीं छात्राओं के लिए है जो बारहवीं कक्षा के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने की इच्छुक है.इसके अलावा अन्य अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने हेतु आप नजदीकी ई–मित्र से संपर्क कर सकते हैं.
  5. आधिकारिक वेबसाइट के लिए = यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *