खुशखबरी : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी राजस्थान को बड़ी सौगात, बनने जा रहे हैं 25 नये बाईपास

राजस्थान : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. जिसके चलते आने वाले कुछ ही समय में प्रदेश में 25 नए बाईपास बनाए जाने हैं. जिनकी लागत 5000 करोड़ रुपए अनुमानित है. गौरतलब है कि इस धनराशि से प्रदेश के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर कई बाईपास बनाए जाने हैं.

जिससे यहां आवागमन की सुविधा बढ़ सकेगी और यातायात का दबाव कम होगा. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ ही समय पहले राजस्थान को 1357 करोड रुपए की लागत से 243 किलोमीटर लंबे 9 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का Virtual लोकार्पण करते हुए इस बात की घोषणा की थी.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राज्य की सीमाएं हमारे देश की सीमाएं हैं. इस वजह से यह बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में सड़कों की विकास के साथ ही साथ गांव और किसानों की प्रगति होना भी काफी आवश्यक है.

केंद्रीय मंत्री में आगे कहा की वर्ष 2014 में नेशनल हाईवे यहां 7,809 किलोमीटर था और वर्तमान में इसकी लंबाई 10106 किलोमीटर है. इस प्रकार से राजस्थान के सभी 33 जिलों को हमने नेशनल हाईवे से जोड़ दिया है. वर्ष 2014 से 2022 तक यहां लगभग 6,102 किलोमीटर लंबाई की परियोजनाओं को पूरा किया गया है.

वर्तमान समय में राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. जिनमें 3 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. हालांकि समस्त कार्य को पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा. लेकिन माना जा सकता है कि आने वाले समय में राज्य को विकास की सौगात मिल सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *