राजस्थान : प्रदेश की चिलचिलाती गर्मी जहां लोगों को खूब परेशान करती है. वहीं यह गर्मी यहां के विकास का कारण भी बनती है. प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां कई तेल के भंडार पाए गए हैं.और एक बार फिर लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि राजस्थान के धोरों के बीच अब एक और नया तेल भंडार मिला है.
बता दें कि वेदांता ग्रुप कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने कुछ ही समय पहले बाड़मेर जिले में 1 नए तेल भंडार खोजने की घोषणा की है. बता दें कि जिस जगह यह नया तेल भंडार मिला है वहां कंपनी के प्रचुर तेल क्षेत्र हैं. और अब इस नए तेल भंडार को ‘दुर्गा’ नाम दिया गया है.
इस विषय में वेदांता ग्रुप की कंपनी क्रेयन ऑइल एंड गैस ने कहा है कि दुर्गा 1 अन्य दूसरा कुआं है. जिसकी खुदाई 2017 में की गई थी और इस कुएं की खुदाई में लगभग 2600 मीटर की गहराई तक कर दी गई है. जिसके बाद कंपनी को प्राप्त क्षेत्र में यह तीसरा बड़ा हाइड्रोकार्बन के खोज के रूप में उभरकर आया है.
यहां कुल 542 वर्ग मीटर में फैले RJ-ONHP–2017–1 ब्लॉक बाड़मेर के गुडामालानी और चौहटन तहसील क्षेत्र में है. आपको बता दें कि यह ब्लॉक उन 41 क्षेत्रों में से एक है जिसे कंपनी ने खुला लाइसेंसिंग नीति के तहत अक्टूबर 2018 में बोली के बाद हासिल किया था. प्रदेश में यह नया तेल कुआं मिलने से यहां ईंधन की मात्रा में जहां एक तरफ बढ़ोतरी हो चुकी है वहीं कुछ तेल के कुए ऐसे भी थे जिन्हें अब तेल अपर्याप्त मात्रा में प्रतीत हो रहा था.
जिसके बाद यह नया कुआ अब एक उम्मीद के रूप में उभरकर आया है. हालांकि इसमें कितनी मात्रा में तेल मौजूद होगा इसका अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता! और इसकी खुदाई का काम प्रारंभ कब तक होगा इसके बारे में भी अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है!