राजस्थान : राजस्थान से मथुरा और वृंदावन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि बीकानेर से अब आपको मथुरा वृंदावन और गोवर्धन जाने हेतु रेलगाड़ी की सुविधा मिलने जा रही है. बता दें कि प्रयागराज जयपुर ट्रेन के बीकानेर तक के विस्तार और उसके संचालन की अनुमति रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है.
और अब इन स्थानों पर जाने वाले दर्शनार्थियों का इन धार्मिक स्थलों से सीधा जुड़ाव हो सकेगा. जिससे यात्रा में सहूलियत आएगी और कम समय लगेगा. आपको बता दें कि इस ट्रेन के संचालन हेतु पिछले लंबे समय से डिमांड की जा रही थी. और कई लोगों ने इस हेतु रेल मंत्री और सांसद को पत्र भी लिखे थे. जिसके बाद से मंत्री साहब ने लोगों की डिमांड का संज्ञान लेते हुए इस ट्रेन को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के वाणिज्यिक प्रबंधक अनिल रैना ने इस विषय में कहा है कि यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा इस ट्रेन का अब बीकानेर तक विस्तार कर दिया गया है. जिसका नाम प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस है. यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन वाया सीकर, चूरू, रतनगढ़ और सप्ताह में 3 दिन वाया सीकर, लोहारू, चुरु, रतनगढ़ हेतु संचालित होगी.
इस रेल की गाड़ी संख्या 12403 और 12404 होगी. जिसमें प्रयागराज जयपुर प्रयागराज एक्सप्रेस रेगुलर रेल सेवा के रूप में यह जयपुर से बीकानेर के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों रूट पर संचालित होने जा रही है. ऐसे में अगर आप भी इन शहरों से मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन की यात्रा का मन बना रहे हैं तो यह ट्रेन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
जो कि आपको सीधा आपके गंतव्य स्थल पर पहुंचा देगा और आपको किसी भी प्रकार के यात्रा वाहन बदलने की आवश्यकता नहीं होगी. वही इस रेल रूट के जरिए आपको यात्रा के दौरान लगने वाले समय में भी कमी महसूस होगी.