जयपुर–कटरा : राजस्थान रोडवेज ने हाल ही में मां वैष्णो देवी भक्तों को एक बड़ी सौगात दी है जिसके तहत राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से कटरा हेतु नई बस सेवा शुरू की है. बता दें कि यह विशेष रोडवेज रोडवेज प्रबंधन ने खासतौर पर वैष्णो देवी भक्तों के लिए ही शुरू की है. ऐसे में जो लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
क्या है इस बस की टाइमिंग?
बता दें कि यह बस सुबह 6:17 बजे जयपुर से रवाना होते हुए अगले दिन सुबह 4:00 बजे कटरा पहुंचती है. राजस्थान रोड़वेज की तरफ से जारी किए गए समय सारणी के अनुसार यह बस जयपुर से रवाना होते हुए दोपहर 1:15 बजे दिल्ली पहुंचती है और वहां से रवाना होते हुए 7:15 बजे लुधियाना पहुंचती है. और इसके बाद 10:10 बजे पंजाब के जालंधर पहुंचती है.
जालंधर के बाद यह तड़के 3:00 बजे जम्मू और 4:00 बजे कटरा पहुंचती है. वहीं अगर इस बस के किराए की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जयपुर से सीधा कटरा की यात्रा करता हैं तो प्रति व्यक्ति उसका किराया ₹1085 सुनिश्चित किया गया है.
इस रूट से अन्य यात्रियों को भी मिल सकेगा फायदा
इस विषय में राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा ने कहा है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने हेतु यह बस सेवा जयपुर से कटरा हेतु शुरू की गई है. यह बस सेवा दिल्ली मार्ग से संचालित होते हुए लुधियाना, जालंधर और जम्मू हेतु प्रारंभ की गई है. इस रूट के जरिए जयपुर शहर के साथ ही साथ अन्य श्रद्धालुओं को भी इसका फायदा मिल सकेगा.