जहां चारों तरफ हर कोई इंसानों के लिए सुंदर रंग बिरंगे अपार्टमेंट बनाता है और पक्षियों के घोंसले भी उजाड़ देता है. वहीं राजस्थान राज्य के जयपुर में पक्षियों के लिए एक शानदार आशियाना तैयार किया गया है. दिखने में रंग बिरंगा यह अपार्टमेंट बेहद खूबसूरत है. खास बात यह कि इस अपार्टमेंट में छोटे-छोटे फ्लैट्स बनाए गए हैं जहां पक्षी अपना घोंसला बना सकते हैं.
आपको बता दें कि यह शानदार सराहनीय काम पिंजरापोल गोशाला ने करवाया है. यह 6 मंजिला आशियाना भी पिंजरापोल गौशाला में ही स्थित है. गौशाला के सदस्य आर. विजयवर्गीय ने बताया है कि इस आशियाने में तकरीबन 2000 पक्षी एक साथ रह सकते हैं. क्यों बनाई पक्षियों के लिए बिल्डिंग ? इस विषय में बात करते हुए आर. विजयवर्गीय ने कहा कि आज के जमाने में हर कोई इंसानों के लिए सुंदर इमारते तैयार करता है लेकिन पक्षियों का ख्याल हम भूल जाते हैं. इसीलिए पक्षियों के लिए यह बिल्डिंग तैयार की गई है.
80 फीट ऊंची है यह 6 मंजिला इमारत :– आपको बता दें कि यह 6 मंजिला इमारत दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगी हुई हैं. इसकी ऊंचाई तकरीबन 80 फीट है. आपको बता दें कि इसे तैयार करने के लिए गुजरात के कारीगरों की विशेष मदद ली गई है. जयपुर के सांगानेर में पिंजरापोल गौशाला में स्थित इस इमारत का नाम पक्षी तीर्थ रखा गया है. जो सुनने वालों को इसे देखने के लिए आकर्षित करता है.
आपको बता दें कि इस आशियाने में न केवल पक्षियों के रहने की सुविधा की गई है बल्कि उनके खाने-पीने की तमाम सुविधाएं भी यहां मौजूद है. यह पक्षियों के लिए पानी समेत चुगे की भी अच्छी सुविधा करवाई गई है. ओके श्रेष्ठ विचारों के कारण ही गौशाला की यह पहल बेहद सराहनीय कही जा रही है. क्योंकि प्रकृति के संरक्षण में पक्षियों का ख्याल किया जाना भी बेहद आवश्यक है जो आज के युग में तकरीबन खत्म हो चुका है.