आज हम प्रेरणा खास में चर्चा करने जा रहे हैं रंजीत सिंह राज (Ranjeet Singh Raj) की कहानी जो किसी भी फिल्मी कहानी से कम प्रतीत नहीं होती. लेकिन इसके बावजूद रंजीत सिंह राज ने अपनी फिल्मी असल जिंदगी कहानी को एक ऐसी प्रेरणा में बदला है जो हर किसी को अपनी इच्छा पूरी करने का आश्वासन देता है.
आपको बता दें कि एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले रंजीत ने जयपुर से जिनेवा तक का सफर तय किया है. आज हम इनके इसी सफर पर चर्चा करने जा रहे हैं. NRI अफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रंजीत ने बचपन से ही कई समस्याओं का सामना किया, जिनमें कई सामाजिक समस्याएं भी उनके सामने थी. वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे दूसरा उनका रंग भी कुछ सांवला था. जिसके चलते कई बार उन्हें तानों का शिकार भी होना पड़ता था. जिनकी वजह से रंजीत को कई बार बेहद गुस्सा आता था लेकिन आज जब वह अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं तो वह कई बार इन पर विचार भी करते हैं.
कभी जयपुर की गली गली भटकने वाले रंजीत आज स्विट्जरलैंड में सेटल हो चुके हैं. वर्तमान में वह जिनेवा में रहते हैं. जहां वह एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं. लेकिन इससे ज्यादा अहम यह है कि वह अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जहां वह लोगों को अलग-अलग जगह दिखाते हैं. रंजीत का कहना है कि जल्द ही वह जिनेवा में अपना एक खुद का रेस्टोरेंट भी खोलने वाले हैं.
परिवार की आर्थिक परिस्थिति के कारण वह ज्यादा पढ़ाई भी नहीं कर सके जिसकी वजह से 16 साल की उम्र में ही उन्होंने ऑटो रिक्शा चलाना शुरु कर दिया. यह 2008 का समय था जब कई ऑटो रिक्शा वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इंग्लिश, डच, फ्रेंच और स्पेनिश जैसी भाषाएं बोला करते थे. ताकि वहां पर्यटकों के साथ बातचीत करके पर्यटकों के गाइड बन सके.
इसी वजह से रंजीत ने भी अंग्रेजी सीखने का प्रयास किया. यहीं से उन्होंने टूरिस्ट बिजनेस की शुरुआत की. जहां वह पर्यटकों को राजस्थान घुमाया करते थे. तभी उनकी किस्मत चमकी और यहां उनकी मुलाकात एक विदेशी महिला से हुई जिससे रंजीत ने बाद में शादी कर ली. दोनों ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की और अब दोनों एक बच्चे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. कभी टूरिस्ट गाइड से आगे बढ़ने वाले रंजीत अब अपनी जिंदगी में पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं और वह यूट्यूब के जरिए दर्शकों का मनोरंजन भी करते हैं.