राजस्थान : शादी के तुरंत बाद हर कोई शादीशुदा जोड़ा चाहता है कि उनका हनीमून सबसे स्पेशल हो. जिसके चलते कई लोग विदेश यात्रा का रुख करते हैं तो कई लोग हिल स्टेशन जैसी जगहों पर जाते हैं. असलियत तो यह है कि अधिकतर लोगों कुछ खास जगहों पर ही जाकर अपना हनीमून मनाना पसंद करते हैं क्योंकि इन जगहों की पहचान हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर ही हो चुकी है.
जिससे लोगों को लगता है कि हमारे देश में केवल यही वे स्थान है जहां हनीमून सेलिब्रेट किया जा सकता है. लेकिन आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे इलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके हनीमून को सबसे खास और अलग बना सकते हैं.
अपने हनीमून का एक्सप्लोर करें राजस्थान की इन जगहों पर
जैसलमेर
राजस्थान की गोल्डन सिटी के खूबसूरत नजारे आपके हनीमून को सबसे खास बना सकते हैं. विशेष तौर पर अगर आपकी शादी सर्दियों में होती है तो सैंड ड्यून्स के नजारो वाली यह जगह हनीमून कपल्स को बेहद अच्छा एक्सपीरियंस देती है. जहां आप राजस्थान के विभिन्न लोक नृत्य और लोक संगीत के साथ ऊंट की पीठ पर बैठकर थार डेजर्ट का आनंद ले सकते हैं.
माउंट आबू
अगर आप रेगिस्तान में बैठकर हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो माउंट आबू आपके लिए बिल्कुल बेस्ट डेस्टिनेशन है. जहां आप नक्की झील में बोट राइटिंग का आनंद ले सकते हैं. वहीं यहां आपको अरावली के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं.
अजमेर और पुष्कर
अजमेर और पुष्कर दोनों आसपास के इलाके हैं जहां प्रकृति खूब मेहरबान है. अजमेर में आप शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं वहीं पुष्कर में आप हरी-भरी वादियां और रेगिस्तान के बीच ठंड का अहसास पा सकते हैं. यहां की घाटियां इतनी आकर्षक है कि आपको यहां शांति का अनुभव होता है.
उदयपुर
जब जिक्र राजस्थान की खूबसूरती का हो और उदयपुर का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता! राजस्थान का उदयपुर इतना खूबसूरत है कि आपको एक ही स्थान पर झीलों, नदियों और पहाड़ों का आनंद लेने का मौका मिलता है. झीलों की नगरी उदयपुर में आपको विभिन्न प्रकार की राइड करने का मौका मिलता है. वहीं यहां अरावली की खूबसूरत वादियों में आप खूब एक्सप्लोरर कर सकते हैं. अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन है तो उदयपुर के विभिन्न बाजार आपके इन सपनों को भी पूरा करेंगे.