राजस्थान : राजस्थान की कला संस्कृति और सभ्यता दुनिया भर में बेहद प्रसिद्ध है और यहां का रहन-सहन का ढंग ही इसे सबसे अनोखा बनाता है. यूं तो राजस्थान से संबंधित विभिन्न चर्चाएं देश-दुनिया में होती है और यहां पर्यटक घूमना पसंद करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड सितारे में यहां की सभ्यता के मुरीद है और जब भी शाही अंदाज में किसी फिल्म का निर्माण होता है तो राजस्थान बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद होती है.
तो आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की किन-किन फिल्मों की शूटिंग राजस्थान में हुई है ?
बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
साल 2015 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी के कई यादगार सीन राजस्थान की सिटी पैलेस और रामबाग पैलेस में फिल्माए गए हैं. वैसे तो यह फिल्म मराठी संस्कृति से ओतप्रोत है. लेकिन यहां की कई रंगीन वेशभूषा और पारंपरिक लोकनृत्य राजस्थानी संस्कृति से प्रेरित है.
पद्मावत (Padmaavat)
साल 2018 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावत पूरी तरह से राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता को दिखाती है. जिसकी शूटिंग पूरी तरह से राजस्थान में ही की जानी थी. लेकिन कई प्रतिशत तक इसकी शूटिंग पूरी होने के बाद कुछ समस्याओं के चलते इसी आगे की शूटिंग अन्यत्र स्थान पर की गई थी.
जोधा अकबर (Jodha Akbar)
साल 2008 में रिलीज हुई मुगल शासक अकबर और महारानी जोधा की कहानी को चल चित्र के रूप में दिखाने वाली यह फिल्म जयपुर के आमेर किले में शूट हुई थी. जिसके कई शानदार दृश्य बेहद प्रसिद्ध है.
पीके(PK)
साल 2014 में आई आमिर खान की पीके धार्मिक आस्था पर बनाई गई एक फिल्म थी. जिसकी शूटिंग का बड़ा हिस्सा सांभर क्षेत्र, जयपुर और मंडावा समेत राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर पूरा हुआ था.
पहेली (Paheli)
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म पहेली को राजस्थान के नवलगढ़ में शूट किया गया गई थी. फिल्म में संगीत और पोशाकों से लेकर सुंदर कठपुतलियों और ऊंट दौड़ तक के हर सीन को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है. इस फिल्म का एक दृश्य राजस्थान के टोंक जिले के हाड़ी रानी की बावड़ी में फिल्माया गया है.
मुगल–ए–आजम (Mughal-E-Azam)
साल 1960 की फिल्म मुग़ल-ए-आज़म जिसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला नजर आए थे. इसकी शूटिंग में राजस्थान में ही पूरी हुई थी.
लम्हे (Lamhe)
1991 की बहुचर्चित फिल्म लम्हें में अनिल कपूर और श्रीदेवी नजर आए थे. जिसमें राजस्थानी कला से संबंधित कई दृश्यों को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया था.
बॉर्डर (Border)
साल 1997 में रिलीज हुई देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म बॉर्डर अब तक की सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति फिल्मों में से एक मानी जाती है. जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. और इसकी शूटिंग का अधिकांश हिस्सा बीकानेर और जोधपुर में पूरा हुआ था.