राजस्थान : अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है और वन्यजीवों के बीच एडवेंचर करने के शौकीन हैं तो राजस्थान आपके लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यूं तो यहां की ऐतिहासिक विरासत भी बेहद आकर्षक है लेकिन यहां आप जंगल सफारी का मजा भी उठा सकते है.
अब यहां राजस्थान में वाइल्डलाइफ सफारी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में अवश्य ही रणथंभौर के दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आ गई होंगी. लेकिन आपको बता दें कि राजस्थान में इस प्रकार की कई रॉयल सफारी है जहां आप सामान्य कार सफारी और जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं. वहीं यहां आपको कई विदेशी ऊंट सफारी, घोड़ा सफारी और हाथी सफारी का आनंद मिलता है.
तो चलिए जानते हैं राजस्थान के कुछ बेहतरीन सफारी डेस्टिनेशन के बारे में.
रणथंम्भौर नेशनल पार्क जंगल सफारी
भारत के प्रमुख वन्यजीव सफारी डेस्टिनेशन में शामिल राजस्थान का सबसे बड़ा नेशनल पार्क रणथंभौर टाइगर रिजर्व राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है. और यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जो राजशी रॉयल बंगाल टाइगर को करीब से देखना पसंद करते हैं.
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व जंगल सफारी
अगर आप भारत में बाघ को देखना पसंद करते हैं तो मुकुंदरा टाइगर रिजर्व आपके लिए एक अच्छी जगह है. जो कोटा के पास स्थित एक घने जंगल में फैला हुआ है. इसमें तकरीबन 50 बाघ है और इनके अलावा यहां आपको चिंकारा, तेंदुआ और भेड़िए भी मिल जाते हैं.
सरिस्का टाइगर रिजर्व जंगल सफारी
राजस्थान के अलवर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण जंगल सफारी में से एक सरिस्का टाइगर रिजर्व भी एक्सप्लोर करने लायक जगह है. जहां आपको टाइगर के साथ ही साथ जंगली सूअर, तेंदुए, चार सींग वाले बंदर, खरगोश, चिंकारा, रीसस बंदर, नीलगाय, सांभर, धारीदार लकड़बग्घा जैसी कई प्रजातियां देखने का मौका मिलता है.
डेजर्ट नेशनल सेंचुरी
कुल 3162 वर्ग किलोमीटर में फैले इस सेंचुरी को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों के तौर पर भी जाना जाता है. जहां आपको लुप्त प्राय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, कैस्ट्रेल, सेंड ग्राउज, लैगर, फाल्कन्स, गिद्ध, हैरियर और चील जैसे टेनी और स्पोटेड जैसे विभिन्न प्रजाति देखने का अवसर मिलता है. इसमें आपको चिंकारा, हाथी, काले हिरण, भेड़िए, बंगाल की लोमड़ी, रेगिस्तानी बिल्लियों के साथ रेगिस्तानी लोमड़ियां देखने का भी मौका मिलता है.