IRCTC Rajasthan tour package : राजस्थान राज्य अपनी कला संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और लजीज भोजन के चलते देश विदेश में जाना जाता है. और यही कारण है कि यहां घूमने के लिए हर साल ही देसी पर्यटकों के साथ विभिन्न विदेशी सैलानी भी बढ़-चढ़कर आते हैं.
ऐसे में अगर आप भी पूरा राजस्थान घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी से आपके लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. जिसमें बोर्ड ने राजस्थान घूमने के लिए एक टूर पैकेज की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से की है. जिसके बाद आप फ्लाइट से पटना से जयपुर पहुंचते हैं और यहां आपको जयपुर, अजमेर, पुष्कर, उदयपुर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा.
बता दें कि यह पैकेज कुल 8 दिन और 7 रात का है और इसके जरिए आप राजस्थान की यात्रा कर सकते हैं. जिसकी शुरुआत 30 नवंबर 2022 को होनी है. इस पैकेज में आपको रात में रुकने हेतु होटल की सुविधाएं मिलती है साथ ही यहां आपको ब्रेकफास्ट और लंच की सुविधा भी मिलती है.
इस पैकेज के जरिए आप विभिन्न प्रकार के महल और कई खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं. हालांकि इस पैकेज में शरीक होने के लिए आप को कम से कम ₹34810 खर्च करने होंगे. यह शुल्क आप को कम से कम 3 लोगों के हिसाब से देना होगा. वहीं अगर आप 2 लोग यात्रा करते हैं तो यह आपको ₹35830 प्रति व्यक्ति देने होंगे. और अगर आप अकेले व्यक्ति यात्रा करते हैं तो आपको ₹47310 खर्च करने होंगे.