राजस्थान में जुड़ने जा रहे हैं ये नए जिले? इन जिलों को तोड़कर बना सकते है नये जिले, सामने आयी बड़ी खबर

Rajasthan / Jaipur ; New District’s Demand – राजस्थान राज्य में वर्तमान समय में 33 जिले में मौजूद है. लेकिन इसके बावजूद भी चारों तरफ कई नए जिलों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जो कि समय-समय पर उफान लाती है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई लोग जिलों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं. वहीं कई लोग यह चाहते हैं कि मौजूदा जिलों का आकार कुछ कम हो और नए जिलों की उत्पत्ति हो.

ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य सरकार अब इन नए जिलों की मांग को पूरा कर सकती है. क्योंकि नए जिलों के लिए अब तक विभिन्न जिलों से 59 प्रस्ताव आ चुके हैं. जिन पर राज्य निर्वाचन आयुक्त रह चुके पूर्व IAS अधिकारी राम लुभाया को मार्च 2023 तक रिपोर्ट सबमिट करनी है.

कई जिले के लोगों को करनी पड़ती है 200 किलोमीटर तक की यात्रा

इस विषय में सबसे बड़ा कारण यह दिया जा रहा है कि विभिन्न जिलों की जनता को कई प्रकार से असुविधा झेलनी पड़ रही है. क्योंकि कई जिले ऐसे हैं जिनका जिला मुख्यालय लोगों से 100 से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में किसी भी प्रकार के आधिकारिक कार्य हेतु उन लोगों को अधिक दूरी तय करनी पड़ती है और उन्हें उस जिले की कनेक्टिविटी का उचित लाभ भी नहीं मिल पाता.

गौरतलब है कि राज्य सरकार के बजट सत्र में नए जिलों की मांग के प्रस्ताव का परीक्षण कराने हेतु कमेटी बनाने की घोषणा की थी. और इसी वर्ष मार्च 2022 में रामलुभाया कमेटी का गठन किया गया था. जिन्हें परीक्षण एवं विश्लेषण करने हेतु कुल 6 माह का समय दिया गया था और अब यह समय पूरा होने वाला है.

नवीनतम जिला प्रतापगढ़ हो चुका 14 साल पुराना

वहीं अगर राजस्थान राज्य में नव जिला उदय के बारे में चर्चा करें तो गौरतलब है कि राज्य में आखिरी बार 2008 में प्रताप को जिले का गठन हुआ था. इसलिए जिला प्रतापगढ़ ही राज्य का सबसे नवीन जिला है. स्पष्ट है कि यहां 14 सालों में किसी भी प्रकार का नया बदलाव सामने नहीं आया है.

जबकि कई राज्यों ने अपनी बढ़ती आबादी और विभिन्न कार्यों के चलते जिलों की संख्या में बढ़ोतरी की है. लेकिन अब माना जा रहा है कि राजस्थान में भी इस प्रकार के नए फैसले आने की पूरी संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *