रणथम्भौर नेशनल पार्क से खुशखबरी, अब आने वाले हर पर्यटक को मिलेगा रिफंड-शुरू हुई टाइगर सफारी

राजस्थान, रणथंभौर नेशनल पार्क — राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से नया पर्यटन सत्र शुरू होने हैं. जिसके बाद अक्टूबर से दिसंबर तक यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी. लेकिन इस बार शुरू होने वाला सत्र बेहद खास होने जा रहा है. क्योंकि अब यहां Full Half Day सफारी की एडवांस बुकिंग करा चुके पर्यटकों को सामान्य सफारी बुकिंग की सुविधा का ऑप्शन भी मिलेगा.

इस विषय में संबंधित विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट करके इस विषय में जानकारी सार्वजनिक की है. ऐसे में अब पर्यटन क्षेत्र में पर्यटकों को इस नेशनल पार्क में केवल सामान्य सफारी की सुविधा भी मिलेगी चाहे उन्होंने एडवांस बुकिंग करा रखी हो.

यहां वन विभाग की योजना के अनुसार पहले बुकिंग हो चुकी फुल और हाफ डे सफारी हेतु विभाग की तरफ से अब पर्यटकों को नार्मल सफारी की सुविधा का ऑप्शन मिलेगा. इस नई व्यवस्था के तहत एडवांस में फूल डे सफारी की बुकिंग करा चुके पर्यटकों को अब दो नॉर्मल सफारी और हाफ डे की बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को एक नॉर्मल सफारी की सुविधाएं दी जाएगी.

वहीं इस विषय में अभयारण्य के डीसीएफ संदीप चौधरी ने कहा है कि जो पर्यटक एडवांस में फुल और हाफ डे सफारी की बुकिंग करवा चुके हैं या अब करवा रहे हैं ऐसे पर्यटक और नॉर्मल सफारी के साथ भ्रमण पर जाने के लिए किसी भी एक जोन का चयन भी कर सकेंगे. यानी कि पर्यटक अब मनचाहा जोन चयनित कर सकते हैं.

बता दें कि पहले अभ्यारण्य में आने वाले पर्यटकों को अपने हिसाब से जोन चुनने का अधिकार नहीं था. केवल वीआईपी विजिट को ही यह अधिकार था. लेकिन अब यह अधिकार सभी सामान्य पर्यटकों को दिया जाना है.

साथ ही साथ मिलेगा रिफंड

वहीं रणथंम्भौर नेशनल पार्क में एडवांस में फुल और हाफ डे सफारी की बुकिंग करा चुके पर्यटकों को राशि रिफंड का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसलिए एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद यह राशि पर्यटकों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *