ये सरकारी वेबसाइट बेच रही है सबसे सस्ते सामान; Amazon और Flipkart फेल, आधे दाम पर खरीद रहे लोग

Online Shopping, Shopping Applications– देश में लगातार ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और अब अधिकतर लोग बाजारों में घूम-घूम कर सामान खरीदने से ज्यादा मुनासिब ऑनलाइन शॉपिंग को ही समझते हैं. लेकिन हम जब भी ऑनलाइन शॉपिंग की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत कुछ चुनिंदा शॉपिंग प्लेटफार्म का ही नाम आता है.

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि केवल कुछ प्रचलित वेबसाइट ही आपको किफायती सामान बेचती है. बल्कि कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जो इनसे भी काफी सस्ते में आपको सामान देती है. साथ ही यहां कि क्वालिटी भी काफी बेहतर है. तो आइए विस्तार से चर्चा करते हैं इस वेबसाइट के बारे में.

पढ़िए विस्तृत जानकारी

यहां जिस वेबसाइट की चर्चा हो रही है उसका नाम GEM (GeM Portal) (https://gem.gov.in/) है. इस मार्केटप्लेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें प्रोडक्ट क्वालिटी पर खास ध्यान दिया जाता है. हालांकि इसके बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं है. लेकिन वास्तव में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी कम कीमत में यहां आपको बढ़िया सामान मिलता है.

इस विषय में साल 2021–22 में हुए इकोनामिक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि वेबसाइट पर 10 ऐसे प्रोडक्ट है जो काफी किफायती दाम में मिल रहे हैं. और मार्केट में अन्य कई प्लेटफार्म की तुलना में यहां इनकी कीमत काफी कम है.

कितना सस्ता है यहां का सामान ?

इस इकोनॉमिक सर्वे में कुल 22 ऐसे प्रोडक्ट के बीच में तुलना की गई है जिसमें जीईएम पर मौजूद थे और इसमें दूसरी वेबसाइट के प्रोडक्ट शामिल थे. इस सर्वे में 10 ऐसे प्रोडक्ट पाए गए जो अन्य वेब साइट की तुलना में 9.5% तक सस्ते हैं.

अगर इसे उदाहरण की जरिए समझा जाए तो अन्य वेबसाइट पर जो प्रोडक्ट 100 रुपए का है वह यहां आपको तकरीबन 90 रूपए में ही मिल जाता है. ऐसे में बड़ी कीमत पर आपको अच्छा फायदा मिल जाता है. यानी कि जैसे-जैसे सामान का मूल्य बढ़ता है वैसे ही आपको यहां आपको भारी डिस्काउंट मिल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *