राजस्थान में ₹500 में गैस कनेक्शन: फ्री रजिस्ट्रेशन और किस्तों में लिया जाएगा पैसा, शुरुआत इन चार जिलों से

जहां देश में बढ़ी हुई गैस कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ऐसे में राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य में पाइप लाइन के जरिए घर-घर तक एलपीजी गैस पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस कार्य को जल्द ही राज्य के 4 जिलों से क्रियान्वित किया जाएगा. इस कार्य के लिए राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अगले वर्ष मार्च महीने तक जयपुर सहित चार जिलों में इस काम को शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता भी होगी.

आइए जानते हैं इस संदर्भ में पूरी जानकारी:- प्रशासन का दावा है कि राजस्थान राज्य में आने वाले 8 सालों में 96 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन कर दिए जाएंगे. इस विषय में जयपुर शहर में पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन की शुरुआत मार्च 2023 से कर दी जाएगी. इस सप्लाई में प्राथमिकता शहरी क्षेत्र की रहेगी. वही खास बात यह भी है कि फिलहाल के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए भी कोई शुल्क देय नहीं होगा और रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त होगा.

इसके साथ ही एक विशेष सुविधा यह भी है कि उपभोक्ताओं को सारे पैसे भी एक साथ नहीं देने हैं बल्कि उन्हें ₹500 की किस्त के साथ इन्हें चुकाना है. इस विषय में राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन सिंह ने बताया है कि प्रदेश में 230 इंडस्ट्रियल और कमर्शियल पाइप लाइन से गैस कनेक्शन भी जारी किए जा चुके हैं. इसे प्रदेश के नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने राजस्थान के सभी 33 जिलों में ऑथराइज कर दिया है.

आपको बता दें कि फिलहाल राजसमंद, अजमेर और पाली में इसका प्रोसेस चालू है. मार्च 2023 से पहले इन तीन जिलों के साथ जयपुर में गैस पहुंचाने की योजना है जिस पर काम भी लगातार हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *