Jaipur: विभिन्न सरकारी विभागों की परीक्षाओं में कई नकलची छात्रों को धड़ दबोचा जाता है. लेकिन फिर भी नकल के लिए उत्साहित रहने वालों के हौसले बुलंद रहते हैं और ऐसा ही एक ताजा मामला हाल ही में जयपुर शहर के आसपास देखने को मिला है. जिसमें रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान एक छात्र ने नकल हेतु सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए.
हद तो तब हो गई जब इस परीक्षा में नकल हेतु एक छात्र ने तकरीबन ₹50000 खर्च करके एक स्पेशल अंडर वियर तैयार करवाई और उसे पहनकर परीक्षा देने आ गया. लेकिन परीक्षा होने से पहले ही वहां मौजूद टीचर को उस पर शक हुआ जिसके बाद उसे धड़ दबोचा गया.
क्या है पूरा मामला ?
इस विषय में पुलिस ने कहा है कि हाल ही में रेलवे की भर्ती परीक्षा के दरमियान सिरसी रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में कई छात्रों का सेंटर आया. जिसमें हरियाणा का रहने वाला अमन भी परीक्षा देने पहुंचा और उसने विशेष तरह के तामझाम पहले से ही कर रहे थे. इसके तहत उसने एक अलग प्रकार की अंडरवियर पहनी थी और तलाशी के दौरान जब सभी छात्र अंदर जाने लगे तो उसके अंडर वियर में कुछ मूवमेंट होने लगा.
जिसके बाद वह उसे सही करने लगा तो टीचर को शक हुआ और उसे पकड़ लिया गया है. जिसमें जांच के दरमियान पता लगा कि इसमें छोटा सा उपकरण छिपा हुआ है जिसमें एक सिम लगी हुई है. सिम कान में लगे माइक्रोफोन से जुड़ी हुई है और सिम माइक्रोफोन की मदद से वह परीक्षा में नकल करने के प्रयास करना चाहता था.
जिसके बाद उसे हाथों हाथ ही पकड़ लिया गया और उसके दस्तावेज जब्त भी कर लिए गए. इस विषय में भांकरोटा पुलिस ने कहा की गिरफ्त में लेने के बाद इस विषय में जांच पड़ताल की जा रही है कि उसका साथ किसने दिया है?