हैदराबाद–जयपुर–हैदराबाद स्पेशल ट्रेन की बढ़ाई अवधि, अब इस तारीख तक दौड़ेगी पटरियों पर

Hyderabad Jaipur Hyderabad Special Train :— कुछ ही समय पहले स्पेशल ट्रेन हैदराबाद जयपुर हैदराबाद की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद इसकी संचालन अवधि को लेकर अब कुछ नए बदलाव किए गए हैं जिसके तहत अब इस ट्रेन में चार ट्रिप का विस्तार हुआ है.

इस विषय में रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की रेल सेवा में अब चार फेरों का विस्तार किया जा रहा है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने कहा है कि गाड़ी संख्या 07115 और 07116 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि अब हैदराबाद से 28 अक्टूबर तक और जयपुर से 30 अक्टूबर तक बढ़ाई जा रही है.

इसके अलावा इस रेल सेवा का संचालन और ठहराव पहले की भांति ही रहेगा. अर्थात् अब तकरीबन 1 महीने के लिए इस रेल सेवा का अतिरिक्त विस्तार कर दिया गया है. जिससे कि हैदराबाद और जयपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल जाएगी.

बता दें कि रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों के बढ़ते दबाव और आने वाले फेस्टिवल सीजन को लेकर किया गया है. क्योंकि इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही काफी हद तक बढ़ चुकी है. ऐसे में यात्रा करने वालो कि संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसके चलते हैदराबाद और जयपुर के बीच इस लंबे रूट को तय करने के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु इस ट्रेन का अतिरिक्त संचालन आवश्यक प्रतीत होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *