राजस्थान के इन अद्भुत टूरिस्ट पैलेस से अब तक है आप अनजान? इन्हें एक्सप्लोर करना बिल्कुल ना भूलें

Rajasthan, Best Tourist Place :— राजस्थान भारत के उन राज्यों में से एक है जो अपनी अनोखी कला संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां की चिलचिलाती गर्मी वाले धोरों के कण-कण में आज भी एक ऐसा जज्बा देखने को मिलता है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है.

इसके साथ ही यहां का खानपान भी कुछ कम नहीं! अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर ही आपको राजस्थान एक्सप्लोर करना चाहिए. जहां आप किले और विरासतें तो देखते ही हैं लेकिन रंगीले राजस्थान में इसके अलावा भी कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है.

अबकी बार राजस्थान में जरूर एक्सप्लोर करें ये चीज़ें

जैसलमेर, कुलधरा

राजस्थान के रेगिस्तान के धोरों का आनंद लेना हो तो सर्दियों में जैसलमेर से अच्छा कुछ भी नहीं, अब यहां का कुलधरा गांव भी काफी रहस्यमई जगह है. जहां बताया जाता है कि यहां अचानक ही हजारों लोग एक साथ गायब हो गए. अब ऐसा क्यों हुआ? इसके बारे में तो किसी को कोई जानकारी नहीं है. लेकिन यह गांव काफी बेहतर डेस्टिनेशन है. लेकिन यहां शाम को दिन ढलने से पहले आपको वापस लौटना पड़ता है.

Campaigning In Desert

अगर आप राजस्थान जाते हैं और कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आपको रेगिस्तान में कैंप जरूर लगाना चाहिए. जहां तारों से भरे खुले आसमान के नीचे आपको एक नया अनुभव मिलता है.

Hot Air Balloon Ride Of Rajasthan

वैसे तो हॉट बैलून राइड आज के समय में कोई भी खास चीज नहीं है. लेकिन इसमें बैठकर गुलाबी नगरी अर्थात् जयपुर के टॉप व्यू का नजारा बिल्कुल नया अनुभव है. यहां हवा में उड़ते हुए 400 फीट की ऊंचाई से आमेर किले का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. जिसमें तकरीबन 1 घंटे के समय में आपकों सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *