राजस्थान, जोधपुर-जयपुर-कनेक्टिविटी — प्रदेश में विकास कार्यक्रम तेजी से गति पकड़ रहे हैं और इसी हेतु अब प्रदेश में दो बड़े प्रोजेक्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और जामनगर अमृतसर इकोनामिक कॉरिडोर को जोड़ने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. इस कार्य हेतु NHAI ने पचपदरा के लालसोट के बीच ग्रीन फील्ड सिक्स लेन हाईवे बनाने का निर्णय लिया है.
जिससे कि सबसे बड़ा फायदा इस हाइवे के बीच पड़ने वाले शहरों को होगा. बता दें कि यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जयपुर और जोधपुर के बीच दूरी डेड घंटे तक कम हो जाएगी यानी कि यहां आपको दूरी तय करने में तकरीबन डेढ़ घंटा समय कम लगेगा.
गौरतलब है कि दोनों ही शहर प्रदेश के मुख्य शहरों में से है और ऐसे में यात्रियों का एक बड़ा तबका दोनों शहरों की यात्रा करता है. वर्तमान समय में इनकी यात्रा में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है. लेकिन इस हाईवे के निर्माण के बाद यह दूरी तकरीबन 4 घंटे में ही तय हो जाएगी.
वहीं अगर बात करें इस हाइवे से कनेक्ट होने वाले शहरों के बारे में तो बता दें कि यह मुख्य रूप से बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, दौसा और जयपुर से होकर गुजरेगा. ऐसे में इन सभी शहरों को बड़ा फायदा होने जा रहा है और इनकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
बता दें कि इसके लिए जनवरी 2022 में ही सर्वे करके काम शुरू कर दिया गया है और इस आधार पर यहां कंसल्टेंसी फर्म को डीपीआर बनाने का जिम्मा भी सौंप दिया गया है. वहीं एनएचएआई राजस्थान के सीजीएम पवन कुमार ने कहा है कि दोनों ही एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर गुजर रहा है.
इन दोनों को कनेक्ट करने के लिए माल वाहनों को बोर्ड और एनसीआर तक आने-जाने में बेहद आसानी होगी. बता दें कि यहां राजस्थान से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का तकरीबन 374 किलोमीटर हिस्सा और अमृतसर जामनगर का तकरीबन 634 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरना है.