Uninor Telenor SIM Card Relaunch:— वर्तमान समय में भारतीय बाजार में जिओ, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और बीएसएल समेत कई बड़ी कंपनियां आपस में बड़े कंपटीशन आजमा रही है और इन्हें टक्कर देने के लिए देश में एक बार फिर एक बड़ी कंपनी दोबारा लौट रही है.
बता दें कि भारत भारतीय बाजार में एक बार फिर मशहूर कंपनी टेलीनॉर लौट रही है. यह टेलीकॉम कंपनी पहले भी भारत में कई नए प्लान लॉन्च कर चुकी है और अब बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए टेलीनॉर कंपनी एक बार फिर तैयार है और 4G के साथ यह देश में अपनी सेवाएं देने जा रही है.
इसीलिए अनुमान के अनुसार यहां कई बड़ी कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि यह काफी कम दर में अपने ग्राहकों को प्लान ऑफर कर रही है. ऐसे में उनकी हालत खराब हो सकती है. गौरतलब है कि पहले भी टेलीनॉर कंपनी ने भारत में कई आकर्षक ऑफर आजमाएं थे. लेकिन इससे कंपनी को बड़ा घाटा हो गया. जिसके बाद कई प्लान बंद कर दिए गए थे लेकिन अब यह वापस लौट रही है.
ऐसे में कई रिपोर्ट्स का दावा है कि यह कंपनी एक बार फिर बेहद सस्ते ऑफर लेकर आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक कंपनी ने नहीं की है. इस विषय में कोई रिपोर्ट्स का दावा है कि यह कंपनी महज 10 अथवा 20 रूपए की लागत में अपना सिम कार्ड प्रस्तुत करने जा रही है. जिसमें लंबे समय तक का टॉक टाइम दिया जाना है.
वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कंपनी इस में लाइफटाइम का टॉकटाइम देने का विचार भी बना रही है. हालांकि इसकी कीमत निश्चित रूप से क्या होगी यह कह पाना मुश्किल है! लेकिन इतना जरूर है कि इसके दाम अन्य कई कंपनियों के मुकाबले बेहद कम होंगे. जो कि ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है. ऐसे में यह देखना बाकी होगा कि कंपनी किस तर्ज पर अपने नए ऑफर लागू करती है?