हम जब भी स्विट्जरलैंड का नाम लेते हैं और हमारे जहन में बर्फ से ढके पहाड़ और झीलों के साथ खूबसूरत नजारे आ जाते हैं. जिन्हें देखने के लिए हमारी आंखें तरसती है. और हम सोचते हैं कि काश हम भी यहां जा पाते! लेकिन यहां यह बात भी सच है कि हर आम आदमी घूमने के लिए इतने पैसे खर्च नहीं कर सकता.
ऐसे में कई बार हमें अपना मन मारना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप ऐसे सुंदर नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्विटजरलैंड जाने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि भारत में ही कुछ ऐसी जगह स्थित है जो किसी भी मायने में स्विट्जरलैंड से कम नहीं है.
तो अबकी बार जब भी घूमने का प्लान बनाएं तो इनमे से किसी एक जगह पर जरूर एक्सप्लोर करें. जहां आपको स्विटजरलैंड वाली फीलिंग आती है और यही कारण है कि इन्हें मिनी स्विट्ज़रलैंड कहकर पुकारा जाता है.
जम्मू कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर एक्सप्लोर करने के लिए बेहतरीन जगह है. जहां सर्दियों के मौसम में यहां के नजारे बेहद खूबसूरत हो जाते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां की वादियां दूध जैसे पानी के झरने और ऊंचे ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़ खूब खूबसूरत लगते हैं.
खजियार, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में स्थित खजियार डलहौजी के पास बसा हुआ एक शहर है. जहां हरे-भरे घास के मैदान और देवदार के पेड़ों से घिरे जंगल और धौलाधार पहाड़ियों की खूबसूरत छटाएं पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.
औली, उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित ओली भी बेहद सुंदर जगह है और यही कारण है इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है. जहां की वादियां इतनी लुभावनी है कि देखने वाला देखते ही रह जाए.
मणिपुर
मणिपुर राज्य भी भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. जहां आपको ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो शायद आपने पहले कभी ना देखे हो! यहां आपको खूबसूरत हरियाली के साथ ही साथ हिमालय की गहरी चोटिया भी देखने को मिलती है. साथ ही यहां आपको कई फूलों और पौधों की नई वैरायटी भी देखने को मिलती है.
कौसानी, उत्तराखंड
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो इस स्विटजरलैंड का दीदार जरूर करें. जो कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बेहद ऊंचाई पर बसा हुआ एक खूबसूरत स्टेशन है. यहां आपको कई प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं जो कि मन को शांति देते हैं और आंखों को खूब सुहाते है.
बरोट वैली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित बरोट वैली भी स्विट्जरलैंड वाला अहसास देती है. जहां आपको देवदार के ऊंचे पहाड़ों के साथ ही साथ सुंदर घटिया देखने को मिलती है. साथ ही यहां मछली पकड़ने का आनंद भी बेहद अद्भुत है.