Indian Railway Update:— ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से अब लंबी यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अवश्य ही आपको रात्रि के समय भी यात्रा करनी ही होगी. वहीं कई बार ऐसा होता है जब हम रात में सफर करते हैं.
लेकिन आपको बता दें कि रेलवे ने रात्रि में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत यात्रियों की उन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है जो वे अधिकतर रात्रि सफर के दरमियान देखते हैं.
आपने कई बार देखा होगा कि रात्रि में हम जब यात्रा करते तो आप के आस पास वाले फोन पर जोर जोर से बात करके अथवा मूवी अथवा गाने चलाते हैं. जिसकी वजह से पास बैठे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि इन्हीं चीजों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने अब एक नया फैसला सुनाया है.
ऐसी हरकतें करने वालो पर लगेगा जुर्माना
इस विषय में रेलवे ने कहा है अब अगर कोई भी व्यक्ति रात्रि सफर के दरमियान ऐसी हरकतें करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. और रात्रि के समय सोने के समय कोच में बेवजह अंदर बाहर जाना, शोर करना और जोर जोर से लोगों से जो बात करना या फिर संगीत बजाना आदि पर रोक होनी चाहिए और ऐसा करते पाए जाने पर उस यात्री पर जुर्माना लगाया जाए.
हर वक्त टीटीई भी नहीं कर सकता परेशान
वहीं कई बार यह भी होता है कि ट्रैवल टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई देर रात आकर यात्रियों को जगाकर आईडी के बारे में पूछता है. लेकिन नियमों के मुताबिक रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 तक टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता. यानी वह केवल सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 तक की टिकटों का वेरिफिकेशन कर सकता है.