राजस्थान: मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति? में राजस्थान के कई लोग अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और इसी कड़ी में कोटा की रहने वाली शोभा कंवर ने भी हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया. जिसके दौरान उन्हें 6 लाख 40 हजार की रकम जीती है.
जिसका प्रसारण भी हाल ही में हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के शोभा कंवर ने 11 सवालों के सही जवाब दिए और इस दरमियान उन्होंने 3 लाइफ लाइन का प्रयोग किया.
बता दें कि शोभा कंवर मूल रूप से जयपुर की रहने वाली है और उनका ससुराल जयपुर है. लेकिन वह लंबे समय से अपने पति के साथ कोटा में निवास करती है. पेशे से शोभा कंवर एक सरकारी टीचर है और वर्तमान में बूंदी जिले के बरूधन में कार्यरत है.
इस विषय में शोभा कंवर कहती है कि उन्होंने बिल्कुल भी रिस्क नहीं लिया और सेफ गेम खेलना मुनासिब समझा. क्योंकि उनको अंदेशा था कि अगर उनके 12 वें सवाल का जवाब गलत होता है तो उनके जीते हुए सारे पैसे वह हार जाएंगी.
क्योंकि वह अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहती है इसलिए उन्होंने 12 वें सवाल पर क्विट कर दिया. हालांकि वह 12वें सवाल का सही जवाब जानती थी. लेकिन उनके मन में अचानक से ख्याल आने लगे जिसके चलते कन्फ्यूजन की वजह से उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.
शोभा कंवर कहती है कि ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि एक तरफ से हॉट सीट पर बैठे रहना और अमिताभ बच्चन से शख्सियत के सामने होना उन पर एक प्रकार का दबाव बना रहा था. ऐसे में अगर उनका जवाब गलत होता तो वह जीती हुई सारी रकम हार जाती.
हालांकि शोभा कंवर कहती है कि अमिताभ बच्चन के बोलने के तरीके से उन्होंने बिल्कुल भी दबाव और तनाव महसूस नहीं किया. अमिताभ बच्चन मेरी पूरी कहानी जानते थे और उन्होंने बच्चों की मदद का भरोसा दिलाया था जो कि उनके लिए एक बड़ी बात है.