जयपुर, Jaipur Night Market :— हमारे देश में कई बड़े महानगरों जैसे कि मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ के साथ कई ऐसे शहर है जहां के नाइट आउट मार्केट बेहद फेमस है और यहां के बाजार पर्यटकों को शॉपिंग करने के लिए बेहद आकर्षित करते हैं. अब इसी तर्ज पर राजस्थान के गुलाबी शहर अर्थात् जयपुर में भी अब नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की गई है. जिसके तहत जयपुर नगर निगम ने एक अनोखे कांसेप्ट की शुरुआत की है.
बता दें कि यहां जयपुर के जल महल की पाल पर अब सप्ताह में 2 दिन तक नाइट मार्केट में राजस्थान का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिलेगा जिसमें मॉडर्न तड़के की झलक भी होगी. इसका हाल ही में डेमो के तौर पर एक मार्केट लगाया गया है जिससे पर्यटकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया है.
किस तरह से खास होगा यह बाजार ?
अब अगर इस बाजार की खासियत की बात करें तो बता दे कि यहां कुल 525 मीटर की पाल पर रंग-बिरंगी लाइटों के बीच तकरीबन 150 दुकानें लगाई जानी है. जिन पर हैंडीक्राफ्ट, जयपुरी रजाई, सांगानेरी बेडशीट समेत ट्रेडिशनल ज्वेलरी, पीतल और मिट्टी के समेत तांबे के बर्तन और जयपुरी जूतिया और बंधेज की साड़ियां मिलेंगी.
यहां शॉपिंग के साथ ही साथ आपको राजस्थानी, पंजाबी और साउथ इंडियन खाने का स्वाद भी मिलेगा. साथ ही यहां राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक नृत्य करते हुए भी नजर आएंगे.
बता दें कि यहां जल महल की पाल पर हाल ही में नाइट मार्केट का एक डेमो प्रस्तुत किया गया. जहां विभिन्न टूरिस्ट भी पहुंचे. यहां शाम 7:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक 40 फूड स्टॉल लगाए गए. जिनके साथ 110 हैंडीक्राफ्ट और फैशन की दुकानें भी लगाई गई है. यहां कई लोगों ने परिवार के साथ शिरकत करके इस नाइट मार्केट को इंजॉय किया है.
जहां शॉपिंग और खाने-पीने के साथ ही साथ जादू के खेल, राजस्थानी डांस, कठपुतली नृत्य, राजस्थानी लोक गीतों के साथ कालबेलिया डांस, भवाई डांस, कच्छी घोड़ी और पंजाबी ढोल भी खूब सुंदर प्रतीत हो रहे थे. अगर आप भी इस ऑल इन वन राजस्थानी कल्चर मार्केट को इंजॉय करना चाहते हैं तो जरूर ही इसका आनंद ले.