भारतीय रेलवे : वर्तमान समय में भारतीय रेलवे लगातार कई विकास कार्यक्रम चला रहा है और इसी कड़ी में यहां देश के तीन प्रमुख शहरों में रेल सफर करने वाले यात्रियों हेतु बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल हाल ही में इस विषय में आयोजित हुई कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण के लिए ₹10,000 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. जिससे कि यहां सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधाएं मिल सकेगी.
इस विषय में हाल ही में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा है कि नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु 10,000 करोड़ रुपए की अनुमोदन राशि स्वीकृत की गई है. जबकि वर्तमान समय में यहां कुल 199 रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य भी चल रहा है.
क्या होगी खास सुविधाएं ?
विकास कार्यक्रमों हेतू पूंजी राशि स्वीकृत होने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां विभिन्न रेलवे स्टेशन पर इन्हें मॉडर्न बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. जहां लिफ्ट और एक्सीलेटर जैसी सुविधाएं शामिल है. साथ ही यहां विभिन्न रेलवे स्टेशनों का रंग रूप भी बदला जाएगा और पुनर्विकास कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
यहां यात्रियों के लिए प्लेटफार्म को और अधिक सुगम और बेहतरीन बनाया जाएगा. साथ यहां पर कैफिटेरिया, मॉल और पार्किंग की सुविधाएं भी बेहतर की जाएगी. इसके साथ ही साथ रेलवे स्टेशन को एयर कंडीशन बनाने के लिए यहां वेटिंग हॉल का निर्माण भी किया जाएगा. जिसमें कि यात्री आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं.
रेलवे स्टेशन के आसपास ही यहां विभिन्न होटल का निर्माण भी किया जाना है. जिससे कि सरकार का राजस्व भी बढ़ सके और यात्रियों को भी सुविधा मिल सके. हालांकि यहां विभिन्न मॉडलों पर काम होने के बाद इतना स्पष्ट है कि यहां का किराया भी बढ़ जाएगा.