Air Akasa :— आकाशा एयरलाइन लगातार अपनी सुविधाओं में विस्तार कर रही है और यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एयरलाइन ने कई विशेष ऑफर भी निकाले हैं जो कि काफी किफायती प्रतीत होते हैं. बता दें कि इसके लिए एयरलाइन ने अब कई नए शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर करने का विचार भी बना लिया है और अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई समेत मुंबई के लिए भी अब कई नई फ्लाइट शुरू की जा रही है.
बता दें कि अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एयरलाइन ने अब गुवाहाटी और अगरतला के बीच भी डायरेक्ट उड़ान की सुविधा शुरू कर दी है. जिसकी कीमत ₹3002 बताई जा रही है और 21 अक्टूबर से आपको गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी मिलने जा रही है जिसकी कीमत अनुमानित ₹8644 है.
इसके साथ ही साथ कई ऐसे शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए जहां अब तक फ्लाइट सुविधा मौजूद नहीं है एयर आकाशा ने कई विशेष ऑफर निकाले हैं. जिसमें टिकट की कीमत काफी किफायती है और आम आदमी भी इसे आसानी से खरीद सकता है.
वही कंपनी बेहतर सुविधाएं देने के लिए काफी उत्सुक प्रतीत होती है और इस हेतु यहां दशहरा के दरमियान खाना देने की बात भी कही जा रही है. जिसमें छोला दाल के साथ राधाबल्लवी आदि शामिल है. हालांकि यहां खाने का मेनू त्योहारों के हिसाब से बदला जाएगा.