bhopal airport new look

सबसे बड़ा एयरपोर्ट: आपके लिए बनने जा रहा है देश का सबसे पहला 5 KM लंबा और 3 KM चौड़ा एयरपोर्ट

इन दिनों एक बड़ी खुशखबरी यह है कि मध्य प्रदेश के भोपाल को एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के चापडा़ के पास एक भव्य एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जिस पर समस्त देश की निगाहें टिकी हुई है. क्योंकि इसे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है.

आपको बता दें की मुख्य रूप से इस एयरपोर्ट को इंदौर विमानतल के विकल्प के रूप में विकसित किया जा रहा है. अभी तक यह एयरपोर्ट मात्र प्रस्तावित है लेकिन बताया जा रहा है कि इस प्रस्तावित एयरपोर्ट के पास उद्योग क्षेत्र विकसित करने की भी योजना बनाई जा रही है. इसके निर्माण कार्य हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने दो बार जगह का सर्वेक्षण भी कर लिया है.

साथ ही बता दें कि विशेषज्ञों की टीम ने प्रथम दृष्टया लोकेशन को तकनीकी रूप से ठीक बताया है. इसकी रिपोर्ट भी मध्यप्रदेश शासन को भेजी जा चुकी है. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि चापड़ा मध्यप्रदेश के इंदौर के मुख्य तकनीकी क्षेत्र विजयनगर से महज एक घंटा 20 मिनट की दूरी पर स्थित है. मध्य प्रदेश का मुख्य औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुरा भी इसके पास पड़ता है साथ ही यह राजधानी भोपाल से भी बेहद पास पड़ता है.

यह इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 A पर स्थित है जिसके चलते हैं चापड़ा में आवागमन की सुविधा संबंधित कोई समस्या भी नहीं होगी. इस क्षेत्र में इंदौर बुधनी रेलवे लाइन के लिए कार्य भी निर्माणाधीन है. अपनी खास कनेक्टिविटी की वजह से ही यह जगह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परिस्थितियों के लिहाज से बेहद अनुकूल बताई जा रही है.

आपको बता दें कि एयरपोर्ट का यह भूभाग उत्तर दक्षिण दिशा में स्थित है. साथ ही इसके विकास के लिए 5 किलोमीटर लंबी और 3 किलोमीटर चौड़ी जगह चिन्हित की गई है. साथ ही यह तकनीकी दृष्टि से भी देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट में सबसे आगे होगा. क्षेत्रफल के लिहाज से भी यह एयरपोर्ट भारत का अब तक का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. एक बार तकनीकी रूप से इसे स्वीकृति मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण का कार्यक्रम भी जल्द चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *