Air India :— अक्सर हमें विशेष परिस्थितियों अथवा लंबे रूट के लिए हवाई यात्रा करनी पड़ती है. लेकिन कई बार कई लोगों को आर्थिक समस्याओं के चलते इससे वंचित होना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है.
क्योंकि हाल ही में कंपनी ने अपने बेसिक किराए में 50 फिसदी तक छूट देने की बात कही है. इस हेतु कंपनी ने तकरीबन 12 कैटेगरी में आने वाले अलग-अलग लोगों के लिए किराए में छूट देने की बात कही है. आपको बता दें यहां वरिष्ठ नागरिकों के साथ विद्यार्थी भी शामिल है. जिन्हें 25 फीसद की छूट दी जा रही है. इसके अलावा भी यहां कई महत्वपूर्ण छूट का प्रावधान किया गया है.
हाल ही में एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए एक सर्कुलर के तहत अब देशभर में 60 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के लोगों को अब अपनी फोटो आईडी के आधार पर किराए में छूट दी जाएगी. साथ ही यहां 12 से 26 साल तक के स्कूल अथवा कॉलेज के विद्यार्थियों को भी छूट प्राप्त होगी. हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को अपने एक वैलिड आईडी कार्ड के साथ स्कूल और कॉलेज का एक प्रमाण पत्र देना होगा. और इन दोनों ही कैटिगरी के लोगों को बेसिक फेयर में 25 फीसद की छूट मिलेगी.
इनके अलावा यहां आर्म्ड फोर्स से जुड़े व्यक्तियों और शहीदों सैनिकों की विधवाओं, गैलंट्री अवॉर्ड समेत अर्जुन अवॉर्डी और कैंसर पीड़ितों समेत अन्य कई कैटेगरी वाले लोगों को भी 50 फीसदी की छूट दी जाने की बात कही गई है.
इस सर्कुलर के तहत टिकट बुक करवाने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति चेक इन के समय संबंधित डाक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी नहीं दिखाता है तो उसकी टिकट कैंसिल करके उसके पैसे भी जब्त कर लिए जाएंगे. जबकि उसकी टैक्स राशि को वापस कर दिया जाएगा. यानी की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की छूट प्राप्त करने वाले व्यक्ति को अपनी ओरिजिनल आईडी और संबंधित डॉक्यूमेंट दिखाने आवश्यक होंगे.
इन कैटेगरी के लोगों को मिलने जा रहा है 50 फ़ीसदी तक का फायदा
आपको बता दें कि एयर इंडिया की तरफ से आर्म्ड फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स, युद्ध में शहीद सैनिकों की पत्नियों और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स, असम राइफल सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन के जवानों की विधवाओं टिकट में 50 फ़ीसदी तक का फायदा मिलने जा रहा है.
इसके अलावा यहां जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के व्यक्तियों, युद्ध में दिव्यांग अधिकारीयों, गैलंट्री अवॉर्डी सिविलियन और राष्ट्रपति पुलिस द्वारा पदक प्राप्त जवानों और अधिकारियों, अर्जुन अवॉर्डी, नेत्रहीन व्यक्तियों, कैंसर पीड़ितों और चलने में अक्षम व्यक्तियों को 50 फीसदी तक की छूट मिलने जा रही है.