अब दुधारू पशु खरीदने के लिए भी मिलेगा 10 लाख तक का लॉन : जान लीजिए प्रक्रिया

Loan for Dairy :— देशभर में पशुपालन और कृषि हमेशा से ही अर्थव्यवस्था के मजबूत पहलू रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से किसानों और पशुपालकों को इतने अच्छे अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते अब सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है. जिनके जरिए पशुपालक और किसान अच्छा फायदा उठा सकते हैं.

अगर इन योजनाओं के लिए किसान अधिक से अधिक दिलचस्पी दिखाएं तो उन्हें आर्थिक तौर पर मोटी सहायता प्राप्त हो सकती है. क्योंकि हाल ही में एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने राज्य में दुग्ध उत्पादन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक एमओयू साइन किया है. और इसमें अब मध्य प्रदेश के किसान दुधारू पशु खरीदने के लिए 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी के उठा सकते हैं.

इस विषय में प्रबंध संचालक स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन तरूण राठी ने कहा है कि विभिन्न दुग्ध संघों के कार्य क्षेत्र की समितियों के सदस्यों को 2, 4, 6 और 8 दुधारू पशु खरीदने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में चयनित तीन से चार बैंक शाखाओं द्वारा लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. और लाभार्थी इनके लिए मार्जिन मनी के तौर पर 10% राशि जमा कराकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जबकि किसानों को यह लोन कुल 36 किस्तों में वापस करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *