सबसे अलग: जोधपुर से रवाना हुई महिलाओं की कार रैली, 15 कारों में 28 महिलाएं जाएंगी शहीदों के घर

राजस्थान, जोधपुर :— राजस्थान के जोधपुर से हाल ही में सदर्न स्टार आवा ऑल वूमेन कार रैली को रवाना किया गया था. जिस का समापन अलवर में 3 अक्टूबर को हुआ. इस रैली की शुरुआत आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिता नैन द्वारा जोधपुर से हरी झंडी दिखाकर की गई थी. जिसमें 15 वाहनों में 28 महिला प्रतिभागी शामिल थे. इन वाहनों को अधिकारियों और जवानों की पत्नियां चला रही थी.

5 दिन में कुल 2000 किलोमीटर

बता दें कि यह रैली जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर और नसीराबाद होते हुए अलवर में समाप्त हुई. कुल 5 दिनों के इस सफर में 2000 किलोमीटर की दूरी तय हुई और रास्ते में सभी गंतव्य पर रेलवे के प्रतिभागी वीर नारी, वीरमाता और सशस्त्र बलों के जवान की विधवाओं तक पहुंचे.

और इन परिवारों को एकजुटता और मजबूत करने के लिए उनका अभिनंदन भी किया गया. इसके साथ ही साथ यहां रास्ते के पड़ाव में वीर नारियों और विधवाओं हेतू सिविल और सेना दोनों अधिकारियों के समन्वय से चिकित्सा जांच शिविर, पेंशन और प्रलेखन संबंधित शिविर और विभिन्न लाभों की सूचना की ओर से कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गई.

यहां टीम द्वारा युवा छात्रों और एनसीसी कैडेट से मुलाकात करके उन्हें सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही राष्ट्रीय सैनिक स्कूल और अजमेर में भी कैडेट से भी बात की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *