फेस्टिवल सीजन :— देश समेत दुनिया भर में कोरोना कहर के बाद अब तकरीबन 2 साल पश्चात इस बार फेस्टिवल का खास सेलिब्रेशन हुआ है. जिससे दिवाली को भी इस बार बड़ा उत्सव मनाया जाएगा. इस वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर को है. जिसमें ना सोशल डिस्टेंस की पाबंदी है और ना ही आने जाने पर रोक है.
ऐसे में जहां आपको सुंदर वृंदावन की झांकियां देखने को मिलेगी वहीं उदयपुर में टाइटैनिक की थीम पर सजावट भी देखी जाएगी. राजस्थान में भी यह सेलिब्रेशन काफी खास होने वाला है और यहां तकरीबन 2 साल बाद बिना किसी मास्क के दीवाली मनाई जाएगी.
फेस्टिवल सीजन के विषय में ट्रेड एक्सपर्ट सत्येंद्र पाल सिंह, हुसैन खान ने कहा है कि कोरोना काल से पहले राजस्थान में साल भर में तकरीबन 4 करोड़ टूरिस्टों की आवाजाही होती थी. लेकिन कोरोना काल के बाद यह आंकड़ा 20 लाख पर ही सिमट गया. जहां विदेशी पर्यटकों की संख्या तो ना के बराबर थी. लेकिन इस बार जिस तरह से होटलों में बुकिंग की जा रही है. उससे उम्मीद है कि दिवाली पिछले 2 साल से अब बहुत ज्यादा खास होने वाली है.
ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिवल को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर या माउंट आबू जैसे एरिया में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो अभी से ही तैयारी कर लीजिए. और होटल की बुकिंग में भी किसी भी प्रकार की कसर ना रखें. अन्यथा आपको सामान्य से 50% तक ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. क्योंकि फेस्टिवल सीजन के चलते स्टार कैटेगरी के सभी होटल में बेहद बड़ी संख्या में बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में फेस्टिवल सीजन में बुकिंग मिल पाना बेहद मुश्किल है.